बच्चों ने कलरिंग और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में किया सहभाग
https://www.zeromilepress.com/2023/05/blog-post_657.html
नागपुर/पुणे। पिंपरी में रविवार को आईएसएसएस पुरुषों की टीम पीसीएमसी और महाराष्ट्र महिला टीम जोन 1 ने राधेश्याम गौशाला, कालेवाड़ी में बच्चों को गर्मियों की छुट्टी में एक कलरिंग प्रतियोगिता और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे भारी संख्या में बच्चों ने सहभाग लेकर बेहद सफल बनाया।
पूरे विश्व के सिंधी समाज के संगठन इंटरनेशनल सिंधी समाज संघठन की महाराष्ट्र महिला जोन 1 की अध्यक्ष श्रीमती किरण रामनानी, महाराष्ट्र मैन टीम अध्यक्ष जोन 1 के अध्यक्ष मनुभाई जेठवानी, पीसीएमसी के अध्यक्ष अजीत भाई कंजवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भाई पंजवानी महाराष्ट्र महिला युवा टीम अध्यक्ष जोन 1, निकिता रामनानी, सहित ज्योति मूलचंदानी, अंजली रामनानी, नेहा बजाज, अनिता लता पूजा, सुशील बजाज कैलाश बजाज, प्रकाश सर, नंदूभाई, कन्हैयालाल रामनानी सभी ने अथक सहयोग कर प्रतियोगिता को ऐतिहासिक सफल बनाया।
सभी बच्चों को आईएसएसएस के सर्टिफिकेट प्रदान किए गए, बच्चों में खुशी का माहौल रहा। श्रीमती किरण रामनानी, मनुभाई जेठवानी, अजीत कंजवानी, मनोज पंजाबी, निकिता रामनानी ने बताया कि इस प्रतियोगिता की सफलता को देख हमारी टीम आगामी दिनों में बच्चों के लिए अनेक प्रतियोगिता करेंगी।
बच्चों को सिंधी बोली सीखने और बात करने से जुड़ी अनेक प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे, समाज के बच्चों में संस्कार माता पिता गुरु का सम्मान लाने के लिए आईएसएसएस की टीम हरदम तत्पर रहेगी। आईएसएसएस के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने पुणे पिंपरी द्वारा सराहनीय कार्यों की बेहद सराहना कर अभिनंदन किया है।