Loading...

विविध सामाजिक आयोजन करेगा नागपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन


महिला उद्यमी सुलेखा लिलडिया का किया सत्कार

नागपुर। महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन की नागपुर जिला ईकाई के पदाधिकारियों  एवं कार्यसमिति सदस्यों की एक सभा प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष रमाकांत खेतान की प्रमुख उपस्थित में गत 21 मई को नागपुर विभागीय महामंत्री दुर्गाप्रसाद अग्रवाल के निवास पर सम्पन्न हुई। महाराजा अग्रसेन एवं माता माधवी को पुष्पार्पण के पश्चात् नागपुर जिला अध्यक्ष संदीप बीजे अग्रवाल, महामंत्री अभय अग्रवाल ने रमाकांत खेतान को पुष्पगुच्छ देकर तथा उप महामंत्री गिरिश लिलडिया ने पितांबरी वस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया। 

नागपुर जिला अध्यक्ष संदीप बीजे अग्रवाल ने सम्मेलन के माध्यम से आगामी दिनों में प्रस्तावित विविध सामाजिक आयोजनों की जानकारी दी। ‌श्री खेतान ने नागपुर जिला सम्मेलन की सक्रियता और योजनाओं की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा संगठन की से सम्पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। 

हाल ही में दैनिक भास्कर नागपुर की ओर विविध उपलब्धि के लिए महिलाओं को पुरस्कृत किया गया था। इनमें श्रीमती सुलेखा गिरिश लिलडिया को सर्वश्रेष्ठ महिला उद्यमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। सभा में श्रीमती सुलेखा एवं श्री गिरिश लिलडिया को इस शानदार उपलब्धि के लिए श्री रमाकांत खेतान ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मेलन की ओर से सम्मानित किया। इसी अवसर पर श्री दुर्गाप्रसाद अग्रवाल एवं श्रीमती सविता अग्रवाल की वैवाहिक वर्षगांठ के निमित्त बधाई शुभकामनाएं प्रदान की गई। 

सभा में सम्मेलन समन्वयक राजेश अग्रवाल, विजय लोहिया, शैलेंद्र अग्रवाल, सीए शंभु टेकड़ीवाल, संजय गुप्ता, विनोद अग्रवाल, रमेश बी अग्रवाल, श्रीमती दिप्ती संदीप अग्रवाल, श्रीमती ज्योति संदीप अग्रवाल, श्रीमती रजनी संजीव अग्रवाल, श्रीमती अंजू राजेश अग्रवाल तथा कु. चैतन्या दुर्गाप्रसाद अग्रवाल उपस्थित थे। सम्मेलन समन्वयक राजेश अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।
समाचार 1314877784604678558
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list