ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान ने किया 'मन की बात' का लाईव्ह स्क्रिनिंग
https://www.zeromilepress.com/2023/05/blog-post_61.html
नागपुर। ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान की ओर से ज्येष्ठ नागरिकों के लिए रविवार 30 अप्रैल को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' के 100 वें एपिसोड को देखने सुनने की व्यवस्था कर लाईव्ह स्क्रिनिंग किया गया।
कार्यक्रम में ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के कार्याध्यक्ष दत्ता मेघे बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे। साथ ही इस अवसर पर प्रतिष्ठान के ट्रस्टी अशोक मानकर, अविनाश घुसे और विधायक समीर मेघे प्रमुख रूप से उपस्थित थे। लगभग 150 ज्येष्ठ महिला एवं पुरुषों ने प्रधान मंत्री के मन की बात के 100 वें एपिसोड को सुना।
प्रारंभ में प्रतिष्ठान के सचिव डॉ राजू मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत कर प्रस्तावना रखी। वरिष्ठ नेता दत्ता मेघे ने सभी को शुभकामनाएं देकर कहा कि मन की बात कार्यक्रम के कारण देश में एक नए पर्व की शुरुआत हुई है। साथ ही कहा की मन की बात के माध्यम से मोदीजी का मंत्र 'होकल फाॅर लोकल' घर घर पहुंचा है।
अंत में पूर्व विधायक अशोक मानकर ने कहा की मन की बात जैसा राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम एक साथ बैठकर देखना अपने आप में बहुत महत्व रखता है। नागपुर में 400 स्थानों पर एवं मुंबई में 5000 स्थानों पर कार्यक्रम देखने की इस तरह की व्यवस्था की गई थी। उन्होंने सभी का आभार माना।