प्रकाश मोतीराम हेडाऊ को गुणवंत कामगार पुरस्कार घोषित
प्रकाश हेडाऊ अपनी अग्निशमन विभाग की नौकरी के साथ साथ अपने विविध सामाजिक कार्यो द्वारा पिछले पच्चीस सालो से समाज एवं राष्ट्र की सेवा कर रहे है। उनका योगदान समाज की उन्नती के लिये सामाजिक, शिक्षा, अंधश्रद्धा निर्मूलन, आरोग्य, पर्यावरण, अग्निशमन सुरक्षा, क्रिडा एवं साहित्यिक क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य सराहनिय है।
प्रकाश मोतीराम हेडाऊ, पिछले पच्चीस वर्षो से किसी ना किसी प्रकार से लोगो की सेवा करते आ रहे है, बारह वर्ष पुर्व उन्होने अपने कार्य से और लोगो को जोडने के उद्देश्य से अस्तित्व फाऊंडेशन नामक संस्था की स्थापना की। जिसके माध्यम से निरंतर समाज हित के कार्य आज भी चालू है। शेकडो बच्चों को संस्कारक्षम एवं उनके व्यक्ती मत्व विकास के लिये कार्य जारी है।
हर वर्ष शेकडो गरीब एवं जरूरत मंद बच्चों को शिक्षा सामुग्री की मदत करना, इसके अलावा अंधश्रद्धा एवं कुप्रथाओंके बारे मे जागृत करना, अग्नि सुरक्षा, रस्ता सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, प्रेरणा दायक उद्देश्य आदी विषयोंपर स्कुली बच्चों को शिक्षित करणे का कार्य स्वयं कर रहे है।
अपने प्रयास से बच्चों को शिक्षा के लिये प्रेरीत कर उन्हे आवश्यक मदत भी दे रहे है। साथ हि साथ समाज को रोगमुक्त बनाने हेतू निरंतर चिकीत्सा जांच एवं रक्तदान शिबीर का आयोजन करते है, स्वयं आज तक ३३ से ज्यादा बार रक्तदान कर चुके है।
कोरोना महामारी के समय मे जरूरत मंद एवं गरीब, मजदूर परिवार को अनाज एवं किराणा सामान की मदत करना, भोजन व मास्क का वितरण करना, लोगो को कोरोना काल मे अपनी सुरक्षा एवं कोरोना के प्रसार को रोकने के लिये जागृत करना, अपने लेख और संदेश द्वारा लोगो का मनोबल बढाना, कोरोना काल मे हो रहे सायबर अपराध से जागृत करना आदी कार्य उनके मार्गदर्शन मे संस्था की ओर से किये गये।
इस पुरस्कार के लिये उन्हे कामगार कल्याण आयुक्त श्री रविराज यिळवे, सहाय्यक कल्याण आयुक्त भावना बच्छाव, कामगार कल्याण अधिकारी कुंदन खेडकर, कल्याण निरीक्षक भानुदास जोशी, भुसावल केंद्र संचालक किशोर पाटील, नरेश पाटील, आर एस शेख, औष्णिक विद्युत केंद्र के डिप्टी सिआरओ मुकेश मेश्राम एवं समाज के मान्यवर और मित्रोद्वारा अभिनंदन किया गया।