आईएसएसएस कोर कमिटी की मुंबई में सभा का आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2023/05/blog-post_554.html
नागपुर। अंतराष्ट्रीय सिंधी समाज संघठन की कोर कमिटी की सभा चीफ एडवाइजर और वरिष्ठ समाजसेवी मुरली अदनानी की अध्यक्षता में उनके बांद्रा स्थित निवास स्थान पर आयोजित हुई सभा में आईएसएसएस के चीफ एडवाइजर पूर्व विधायक और पूर्व राज्यमंत्री गुरमुख भाई जगवानी, फाउंडर और प्रख्यात समाजसेवी विजय लखानी चीफ फाउंडर और बेहद ही लोकप्रिय व्यक्तित्व सिंधी समाज के डॉ पीटर ढलवाणी अफ्रीका से फोन के माध्यम से जुड़े, तथा अंतराष्ट्रीय सिंधी समाज संगठन के इंटरनेशनल अध्यक्ष प्रताप मोटवानी, अंतराष्ट्रीय चेयर मैन और महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल के उपाध्यक्ष डॉ विंकी रुघवानी सम्मिलित हुए, साथ में आईएसएसएस नागपुर टीम के उपाध्यक्ष राजेश मधरानी और समाजसेवी रवि जगवानी भी उपस्थित थे।
मोटवानी ने सभी का अभिनंदन कर बताया कि 28 मई रविवार को आईएसएसएस का पहला लाइव शो स्वाद और स्वर्ग टी के संचालक और अंतराष्ट्रीय महासचिव जगदीश मिहानी के सौजन्य से बेहद धूमधाम से शुरू होने जा रहा है जिसमे दुबई यूएई को मैन और वूमेन टीम से मन की बात अपनो के साथ में होस्ट करेंगे।
सिंधी समाज के प्रख्यात कामेडियन, गायक और फिल्म कलाकार परमानंद प्यासी और उनकी बेटी सोनिया निहालानी, सुप्रसिद्ध गायिका, फिल्मी कलाकार, योग गुरु दुबई टीम से वार्तालाप करेंगी, साथ ही कोर कमिटी के सदसय प्रारंभ में शो के शुभारंभ की बधाई देकर आश्रीवाद स्वरूप संबोधन करेंगे। मोटवानी ने बताया कि अगले हफ्ते तक संघठन का रजिस्टर्ड नंबर मिल जायेगा। डॉ. विन्की रूघवानी ने भी अपने अमूल्य सुझाव दिए।
गुरमुख भाई जगवानी ने कहा कि आईएसएसएस के बैनर में जलगांव में महाराष्ट्र में पंचायतों धार्मिक संगठनों और समाज के लिए कर रहे गण मान्यो का 5000 सिंधी समाज के लोगों का महासम्मेलन कर महाराष्ट्र के प्रमुख राजनेताओं को बुला कर समाज की समस्याओं से अवगत करवा उनसे समाधान निकलने का आग्रह किया जाए।
विजय लखानी ने बताया कि पूरे विश्व में संघठन को ऐतिहासिक समर्थन देख वे बेहद खुश है, अगले साल आईएसएसएस का अंतर्राष्ट्रीय सिंधी समाज का महासम्मेलन गोवा में आयोजित किया जाएगा।
अंत में सभा के अध्यक्ष समाजसेवी मुरली अदनानी ने पूरा सहयोग देकर पूरे विश्व और देश से ज्यादा से ज्यादा सदस्य जोड़ने पर हर्ष प्रकट कर कहा कि मात्र एक रुपए में आजीवन सदस्य बनाने से इस वर्ष एक लाख सिंधी सदसय देश विदेश से जोड़ने से समाज शक्तिशाली होंगा। श्री अदनानी ने भी अनेक बेहतरीन सुझाव दिए, अंत में प्रताप मोटवानी और डॉ. विंकी रुघवानी ने सभी का आभार माना।