जे ई एस नागपुर द्वारा करियर गाइडेंस का सफल आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2023/05/blog-post_508.html
नागपुर। जैन इंजीनियर्स सोसायटी नागपुर चैप्टर द्वारा इंजीनियरिंग स्टूडेंट व प्रोफेशनल के लिया करियर गाइडेंस कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता एस बी जैन इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय बड़जाते ने की। प्रमुख अतिथि वरीष्ठ स्ट्रक्चरल इंजिनियर व कन्सल्टंट इंजीनियर ललित कुमार जैन ने विशेष मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम की प्रस्तावना सोसायटी के अध्यक्ष इंजी आदेश जैन ने रखते हुए संस्था की गतिविधियों से अवगत कराया और अधिक से अधिक जैन इंजीनियर्स को संस्था से जुड़ने हेतु आव्हान किया।
प्रमुख वक्ता लाईव्हवायर लाईव्हटेकस्किल्स के संचालक इंजी अक्षय जैन ने 12वी के बाद इंजीनियरिंग में ब्रांच का चयन किस तरह करे,उसी तरह रुचि के अनुसार करियर चुनना चाहिए ऐसा बताया। वर्तमान में जो इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कार्य कर रहे है उन्हे अपने आपको अपडेट रखना जरूरी है।इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपार संभावनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु इंजी श्रीकांत तुपकर, इंजी स्वप्निल उदापुरकर, इंजी उज्जवल जैन, इंजी सचिन येलवटकर, इंजी तुषार केलवदकर, इंजी जिगर शाह, इंजी सीमांत सोइतकर ने अथक प्रयास किया।
कार्यक्रम में इंजी दीपेश जैन, इंजी अनिल इंदाने, इंजी ईश कुमार जैन,इंजी सुशांत सावलकर, इंजी बी एस जैन, इंजी प्रणव देवलसी, इंजी अजीत जैन, इंजी रूपाली तुपकर, इंजी समीक्षा सावलकर, इंजी निधि चवडे, रसिका राखे, इंजी यश गिल्लरकर, इंजी रोहित कहाते, अमन कहाते, रुद्रा जैन, प्रथमेश गडेकर, पूनम वाघे, स्वप्निल पलसापुरे, वेदांत मानेकर, मोहित जैन आदि उपस्थित थे।