बगीचों में लगाये पक्षियों के लिए दाना पानी पात्र
https://www.zeromilepress.com/2023/05/blog-post_43.html
नागपुर। ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन और ए जी एन्विरो की ओर से ग्रीष्म काल के चलते पक्षियों के लिए मिट्टी के पात्र कई नागपुर शहर के बगीचे में लगाये गए. साथ ही अत्रे लेआउट मैदान में लगाये गए पौधों का रख रखाव किया गया.
ऐ जी एन्विरो इंफ़्रा के माध्यम से परिसर स्वच्छ किया गया. भीषण गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए मिट्टी के पात्र धंतोली, रामदासपेठ , शंकर नगर , अत्रे लेआउट, बजाज नगर पाचपावली ऐसे विभिन्न बगीचों में लगाये गए । संस्था के संस्थापक संदीप मानकर ने शहर वासियों को अपील की है कि वे छत या आंगन में ऐसे मिट्टी के पात्र रखे जिससे पक्षी अपनी प्यास बुझा सके.
इस कार्यक्रम में पूर्व नगरसेवक गोपाल बोहरे, एजी एन्विरो के विकी गेडाम, साहिल मेश्राम, सागर फरतोडे, दिनेश करमचंदानी, निलेश राउत, अभिषेक धारणेधर, किरण रक्षे, सुजाता रक्षे, महेंद्र राठी, संदीप सिंग, संजय थोरी, सुजीत रामटेके, प्रशांत शक्य, शिवकुमार शाहु, विलास गायकवाड, संकेत ताईवाडे, स्वप्निल यरपुरे, प्रणिता लोखंडे, चंद्रकांत सर्वे, कल्पना डोंगरे, मोहन महाजन,
राहुल छाबरा, राहुल ठाकुर, चंद्रकांत सर्वे, अबीर भया, पीया केगरानी, आदित्य इंग्ले, रंजीता रामटेके, ओम बमलानी, विश्वास पालकंडवार, श्रेयस पूरी, अनुष्का वैध, ढोबले कुंजल, सुगंध, अमन कानोजे, राजेश सवादिया, अनुराग बिसेन, मोनिका मोटवानी, पंकज त्रिवेदी, मनोज करवतकर, रवि शक्य, सरिता राजुरकर, राहुल गवई ,भरत शाहू, गोपाल पेटकर, सुरेश गंदेवर, विक्रम रेड्डी,
अमन कनोजिया, सचिन उइके, रोहित ठाकुर, श्रेष्ठ चौरसिया, पंकज त्रिवेदी, राहुल गवई , अनुराग नेवारे, राबज्योत सिंह, बसीन, जयेश बेडेकर, मंगेश मेश्राम,करुण जैतवार , गोविंद वैराले, किरण इंगोले, शिवम कानोजे, सचिन उइके , भरत, मनोज करवतकर , विक्रम रेड्डी, निलेश चौधरी , ज्योत्सना, कुरेकर, उमेश हेडाऊ आदि उपस्थित थे।