Loading...

साहित्यिकी में लघुकथा सम्मेलन का सफल आयोजन



नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपक्रम साहित्यिकी में लघुकथा सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षा डॉ दीपा भूरे हटवार का स्वागत संयोजक आदेश जैन, हेमलता मिश्र मानवी व शादाब अंजुम ने स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर किया।
प्रा आदेश जैन ने प्रस्तावना में संस्था की गतिविधियों से अवगत कराया। संचालन हेमलता मिश्र ने किया।

सम्मेलन में डॉ भोला सरवर, विवेक असरानी,माधुरी राउलकर,माया शर्मा,अमिता शाह,अभिनव सिंग,मीरा जोगलेकर,शादाब अंजुम,सुरेंद्र हरडे,कल्पना बारापत्रे,दिनेश बागड़ी,डॉ विजयकुमार, श्रीवास्तव,आदेश जैन,काशीनाथ जम्भूलकर ने एक से बढ़कर एक लघुकथा पढ़ी।

अध्यक्षीय भाषण में डॉ दीपा हटवार ने सभी कहानियों की समीक्षा के साथ साथ संस्था द्वारा चलाए जा रहे विविध उपक्रमों की प्रशंसा की।कार्यक्रम में नरेंद्र परिहार,पूजा सिंग,अरविंद बेगड़े,समीर पठान,अनिल लोनारे आदि ने उपस्थिति दर्ज कराई।सहसंयोजक शादाब अंजुम ने आभार सभी का आभार माना।,
साहित्य 8843901099401202553
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list