शान-ए-फलक अवार्ड से डॉ. बालकृष्ण महाजन सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2023/05/blog-post_34.html
नागपुर/इंदौर। अंतरराष्ट्रीय फलक फाऊंडेशन, इंदौर के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के सभागार में हुआ।
जिसमें मध्य प्रदेश की पावन भूमि इंदौर में देश के कोने कोने से आए हुए काव्य मनिषियों में नागपुर से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार डॉ बालकृष्ण महाजन को 'शान-ए- फलक' अवार्ड से सम्मानित वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. नेहा इलाहाबादी, अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय फलक फाऊंडेशन ने अपने करकमलों से किया।
वहीं आयोजित काव्यपाठ में डॉ. बालकृष्ण महाजन ने अपनी चुनिंदा व्यंग्य कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।