Loading...

मां भगवान के रूप में पृथ्वी पर होती है : कंचन ठकरानी


आईएसएसएस गोंदिया महिला टीम ने माताओं का किया सत्कार

नागपुर। इंटरनेशनल सिंधी समाज संघठन के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने पूरे विश्व में आव्हान किया था इस वर्ष मदर्स डे में ऐसी माताओं को सम्मानित करें जिनको बेटियां है बेटे नही। गोंदिया की महिला टीम अध्यक्ष कंचन ठकरानी ने बताया कि उसी के अनुरूप आई एस एस एस गोंदिया महिला टीम ने रविवार 14 मई को गोंदिया में ऐसी माताओं का सम्मान कर मदर्स डे मनाया। श्रीमती कंचन ठकरानी ने बताया कि 25 माताओं को शॉल, श्रीफल देकर उनका हर्षोल्लास से सत्कार किया।

अध्यक्ष कंचन ठकरानी, प्रीति पृथ्यानी, वंशिका थदानी, आरती मोटवानी ,कुसुम तोलानी, दीपिका छूटटानी ,सिमरन गनवानी, सविता देवी पृथ्यानी, गंगा देवी गमबानी ,वंदना नेचवानी ,मीरा देवी मोटवानी ने सत्कार कर मदर्स डे मनाया, सत्कार से माताएं भावविभोर हो गई। 

कंचन ठकरानी ने उन्हे कहा कि आप गौरव शाली है आप बेटियों की माताएं है, वर्तमान में बेटियां सभी क्षेत्रों में बेहद ही सराहनीय कार्य कर सभी को प्रभावित कर रही है। सिंधी समाज में बेटियां पढ़ लिख कर अपने पैरों पर खड़े होकर स्वावलंबी बन रही है, जो कि समाज के लिए बेहद गौरव की बात है। 

आज युग बदल गया बेटी पैदा होने पर घर में खुशियां और जश्न मनाया जाता है अब बेटे और बेटियों में कोई भी भेदभाव नहीं रहा। सभी माताओं ने अपने अनुभव बताए और मां बेटी के प्यार के प्रसंग बता कर भावुक किया, कुछ पुरानी यादें भी ताजा की। 

भजन भी गाए और सभी ने मां के ऊपर भजन गाकर मंत्रमुग्ध किया। केक कांट कर माताओं के साथ मदर्स डे मनाया  अंत में माताओं को स्वरूचि नाश्ता पोहा ,जलेबी आइसक्रीम, चाय के साथ कुछ  अनमोल यादगार पल माताओं के साथ बिताए। 

कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष कंचन ठकरानी ने किया आभार प्रदर्शन वंशिका थदानी और प्रीति प्रथ्यानि ने किया,उन्होंने इंटरनेशनल अध्यक्ष प्रताप मोटवानी का भी आभार माना जिन्होंने ऐसे अनूठे कार्यक्रम हेतु प्रेरणा दी।
समाचार 1447180760775422593
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list