Loading...

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का 'बाल संस्कार वर्ग' कार्यशाला


7 दिवसीय 'संस्कार वर्ग' में नया करने एवं सीखने की बच्चों को मिलेंगी प्रेरणा

नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लोक कल्याण समिति के सौजन्य से अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने 7 दिवसीय 'बाल संस्कार वर्ग' कार्यशाला का आयोजन किया।

ग्रीष्मावकालीन समय में बच्चों को कुछ नया करने एवं सीखने की प्रेरणा देने हेतु कार्यशाला में बच्चों को हमारे अध्यात्म, संस्कृति, ऐतिहासिक पुरुष और गौरव, आवश्यक श्लोकों, पौराणिक कथाओं व गीतों के माध्यम से स्मरण शक्ति व कथाकथन का अभ्यास, पर्यावरण की जानकारी, खेल-कूद का महत्व, ऐतिहासिक व पौराणिक पात्रों का फैंसी ड्रेस आदि द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास का सार्थक प्रयास किया गया। इस कार्यशाला में लगभग 20-25 बच्चे शामिल हुए।

सीमा अग्रवाल और विद्या सारडा के अथक प्रयास ने इस कार्यशाला का सफल आयोजन किया।
सूषमा अग्रवाल, पूजा और पुष्पा अग्रवाल, निहारिका अग्रवाल, आरती भंसाली, प्रदीप अग्रवाल, अंकीत अग्रवाल ,पवन महेश्वरी, कपिल भंसाली आदि ने पूरा सहयोग दिया। संस्कार वर्ग के पूरे टीम का प्रचार मंत्री कविता खेमका आभार व्यक्त करती है।
समाचार 1867327834477348759
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list