Loading...

देश का ह्रदय स्थल 'जीरो माइल' बना आकर्षण का केन्द्र



नागपुर (आनन्दमनोहर जोशी)। शहर और देश की दूरी की पहचान बना जीरो माइल स्थल अब धीरे धीरे विश्वप्रसिद्ध होने जा रहा है. वर्तमान समय में इस स्थान पर भारत का जीरो माइल लोगो शहरवासियों के आकर्षण का केंद्र बन गया है.साथ ही यहाँ जबलपुर, वाराणसी, हैदराबाद, कश्मीर से कन्याकुमारी की दुरी भी सूचनाओं पटल पर लिखी गई है. 

परिसर की सड़कों को अत्यधिक आकर्षक बनाया जा रहा है.साथ ही मेट्रो रेल के नीचे हिस्से के पिलर और सड़कों सडकों के पास की दीवारों को रंगबिरंगी हस्तकला द्वारा सुन्दर रूप दिया जा रहा है. मेट्रो पुलिया और ओवर ब्रिज के निचले हिस्सों में हरियाली के लिए पौधे लगाए जा रहे है. 

रामझूला पुलिया के आवागमन के मार्ग को भी आकर्षक बनाया गया है. देश के ह्रदय स्थल समझे जानेवाले नागपुर रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा, सुप्रसिद्ध नमकीन, मिष्ठान्न भंडार का रेस्टोरेंट भी देश के यात्रियों के आकर्षण का केंद्र बन रहे है. संतरानगरी, टाइगर कैपिटल, जीरोमाइल के नाम से प्रसिद्द शहर अब मेट्रो रेल शहर के नाम से भी प्रसिद्द होने जा रहा है. 

शहर के अनेक स्थानों में लोहापुल, गांधीसागर तालाब, नाइक तालाब, लेण्डी तालाब, कड़बी चौक से मारवाडी चौक परिसर में विकास कार्य में तेजी बनी हुई है. वैसे भी नागपुर के हवाई अड्डे को भी जी-20 कार्यक्रम के दौरान अत्यधिक महत्त्व देकर सुन्दर स्वरुप दिया गया है. शहर के प्रजापति नगर मेट्रो स्टेशन, कलमना बाजार के पास पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वार के पास भी विकास कार्यों की तरफ ध्यान देने की जरुरत है.
समाचार 4264041568803016635
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list