रक्त की कमी को देखते हुए मानवता के नाते करे रक्तदान : केवलरामानी
https://www.zeromilepress.com/2023/05/blog-post_29.html
नागपुर। शहर की सामाजिक संस्था सिंधु युवा फोर्स की ओर से लखवानी हाल, जरीपटका में आयोजित रक्तदान शिविर में 178 महिला एवं पुरूषों ने रक्तदान कर विशेष तौर पर थैलेसीमिया मरीजों के लिए सहायता प्रदान की।
संस्थाध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी ने बताया कि इस समय शहर में बढ़ती गर्मी की वजह से नियमित रक्तदाता आगे नहीं आ रहे हैं। सामाजिक संस्था एवं कालेजों में भी नियमित रक्तदान शिविर आयोजित होते थे, वे भी गर्मी की वजह से आयोजित नहीं हो पा रहे हैं।
जिसके कारण थैलेसीमिया, सिकलसेल एवं सामान्य मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध नहीं हो रहा है। केवलरामानी ने नगर वासियों से आसपास के ब्लड बैंक में जाकर या आयोजित शिविरों में जून माह तक रक्तदान करने की मार्मिक अपील की है।
शिविर सफल बनाने के लिए निकिता होतवानी, नताशा मयानी, ओमप्रकाश बतरा, नंदलाल मनशानी, महेश केवलरामानी, प्रदिप बालानी, राकेश खुशालानी, एड कमल आहुजा, सुंदर मुलचंदानी, मुकेश चौधरी, सुनील बिखानी,
पिंकी केवलरामानी, सोनु चेलानी, मोहन मुलचंदानी, कुमार खुशालानी, दिपक वाधवानी, संजय हेमराजानी, प्रकाश केवलरामानी, राजेश साधवानी, जगदीश केवलरामानी, प्रकाश आनंदानी, धवल विधानी, जीतु लालवानी, मयूर क्रिशनानी, गुल वासवानी, तुलसी सचदेव, दिलीप मीरानी, नंदलाल जयसिंघानी, प्रकाश लालवानी,
पियुष हासनानी, इंद्रकुमार खिलवानी, नरेश आलवानी, किशोर रुचवानी, टोनी मुलचंदानी, दिपक आडवानी, नितिन ढोलवानी, विनोद जयकल्यानी, दिनेश केवलरामानी, रोहित चौधरी, महेश लालवानी, मनोज जानियानी, नंदलाल वासवानी सुनील मोटवानी, अमर कटारिया, नितिन गोधानी, राजेश भट्ट ने प्रयास किया।