हर्षोल्लास के साथ मनाई नृसिंह चतुर्दशी और बुद्ध पूर्णिमा
https://www.zeromilepress.com/2023/05/blog-post_27.html
नागपुर (आनन्दमनोहर जोशी)। वैशाख शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी पर गुरुवार होने से उसका महत्त्व दुगुना हो गया. दूसरे दिन शुक्रवार होने और सुबह तक चतुर्दशी के बाद बुद्ध पूर्णिमा मनाई गई.
शहर के सुप्रसिद्ध श्रीनिम्बार्क सम्प्रदाय के नृसिंह मंदिर धारस्कर रोड परिसर स्थित देवस्थान, वेंकटेश देवस्थान, द्वारकाधीश देवस्थान सहित अनेक मंदिरों में अभिषेक, पूजा, अर्चना,संध्या आरती की गई.
पूज्य स्वामी श्री श्रीजी महाराज श्री राधासर्वेश्वरशरणदेवाचार्य और श्रीनिम्बार्क आचार्यजी महाराज के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया. प्रमुख आयोजन शहर के नरसिंह मंदिर धारस्कर मार्ग ईतवारी में हुआ.
सुबह पंचामृत स्नान,जलाभिषेक पवित्र नदियों के एकत्रित जल से किया गया. मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई.मंदिर के महंत रोहितदास, पुजारी पंडित राजेंद्र पांडेय ने श्लोक का पाठ किया.
शाम को नारायण बजाज द्वारा नरसिंह भगवान के स्वरुप में भूमिका निभाई. हिरण्यकश्यप, भक्त प्रह्लाद की सजीव झांकी का नाट्यरूपान्तर भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र थे.
मंदिर परिसर के खंभे से नरसिंह भगवान के प्राकट्य दर्शन का लाभ सैकड़ों भक्तों ने लिया.संकल्प पूजा की गई.शाम को मंदिर की दहलीज पर हिरण्यकश्यप संहार और भक्त प्रह्लाद के साथ भगवान् नरसिंह के विराट स्वरुप के दर्शन का लाभ अनेक भक्तों ने लिया.
शाम के आयोजन में पूर्व विधायक गिरीश व्यास, दामोदर तोषनीवाल, नंदकिशोर कलंत्री, सुदाम गुप्ता, कमल जोशी, गोपाल जोशी, रवि अग्रवाल, श्रीचन्द्र चांडक,पराग मारकण्डेय, विजय कटारिया, नंदकिशोर चाण्डक, अंतरिक्ष जोशी जगन्नाथ गुप्ता, आनंद जोशी, नवरतन जोशी अभिजित मार्कंडेय, सत्यनारायण मानधना सहित भक्तगण उपस्थित थे.
जरीपटका स्थित श्री कृष्ण मंदिर में शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया. सम्पूर्ण देशभर में सुबह से शाम मोबाइल से भक्तगणों ने नरसिंह प्राकट्योत्सव पर एक दूसरे को शुभकामना के साथ बधाइयां दी.