'उभरते सितारे' में 'जीवन का उद्देश्य'
https://www.zeromilepress.com/2023/05/blog-post_243.html
नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का नव प्रतिभाओं को समर्पित सदाबहार उपक्रम 'उभरते सितारे'। जिसके अंतर्गत 'जीवन का उद्देश्य' थीम पर बच्चों के लिए शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रमुखता के साथ साईं पॅथालाजिस्ट से योगीता तरारे और देवस्मिता पटनायक उपस्थिति थीं।
जिनका स्वागत सहसंयोजिका वैशाली मदारे और कृष्णा कपूर ने किया गया। शुरुआत में कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए संयोजक युवराज चौधरी ने 'जीवन का उद्देश्य' इस विषय पर बहुत ही सुंदर तरीके से बच्चों और उनके अभिभावकों को समझाया।
तत्पश्चात, नवोदित कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से मनमोह लिया। जिसमें, श्लोक परिहार ने नज़्म, देवांशी पटनायक ने नृत्य, मृणाल तेलरांधे, भव्या अरोरा, पुलस्त्य तरारे, प्रणवी बनकर ने गीत और आर्या संदीप भोंगाडे ने हास्य व्यंग प्रस्तुत कर दिल जीत लिया।
नवोदित कलाकारों को आशा वेदप्रकाश अरोरा, डॉ शालिनी तेलरांधे, लीला पवार, कृष्णा कपूर, मीनाक्षी केसरवानी, धनंजय गाडे, देवस्मिता पटनायक, योगिता तरारे, अरविंद लाखे आदि ने बहुत सराहा। कार्यक्रम में कृष्णा कपूर ने सहयोग किया।
सह संयोजिका वैशाली मदारे ने कार्यक्रम का सुंदर संचालन करते हुए बच्चों को उनके जीवन का उद्देश्य भी पूछा और उन्हें समझाया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सुधीजन, दर्शकों और कलाकारों का संयोजक युवराज चौधरी ने अपने शब्दों में आभार व्यक्त किया।