डॉ. शहाबुद्दीन शेख को 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' प्रदान समाचार
https://www.zeromilepress.com/2023/05/blog-post_23.html
नागपुर/चित्तौड़गढ़। आचार्य विनोबा भावे जी की सद्प्रेरणा से स्थापित नागरी लिपि परिषद, गांधी स्मारक निधि, राजघाट, नई दिल्ली के कार्याध्यक्ष तथा विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. शहाबुद्दीन नियाज मुहम्मद शेख, पुणे, महाराष्ट्र को हाल ही में 'सिंबल ऑफ नॉलेज भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड' से सम्मानित किया गया।
गोपाल किरण समाज सेवी संस्था, ग्वालियर, मध्य प्रदेश के तत्वावधान में रविवार, 14 मई को प्रताप वीरों की भूमि चित्तौड़गढ़, राजस्थान के क्षेत्रीय पर्यटन विकास मंडल (आरटीडीसी) के पन्ना होटल के सभागार में आयोजित विशेष समारोह में भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, नई दिल्ली के अवर सचिव लख्मीचंद गौतम एवं डॉ. बी. पी. अशोक, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) लखनऊ, उत्तर प्रदेश, गोपाल किरण समाज सेवी संस्था, ग्वालियर, मध्य प्रदेश के अध्यक्ष प्रकाश सिंह निमराजे के कर कमलों से तथा कैलाशचंद्र मीणा भारतीय वन सेवा (आईएफएस), उदयपुर,
राजस्थान, ख्यातनाम सामाजिक कार्यकत्री श्रीमती संतोष मीणा, श्रीराम सजीवन, भारतीय अभियांत्रिकी सेवा (आइइएस) वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक, मेट्रो - रेल, पुणे की गरिमामयी उपस्थिति में डॉ. शहाबुद्दीन शेख को महावस्त्र, बृहद प्रतीक चिह्न तथा सम्मान पत्र के रूप में 'सिंबल ऑफ नॉलेज भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड' प्रदान करके उन्हें गौरवान्वित किया गया।
ज्ञात हो कि प्राचार्य डॉ. शाहबुद्दीन नियाज मुहम्मद शेख ने मुला एज्युकेशन सोसाइटी, सोनई से संलग्नित नेवासा, अहमदनगर, महाराष्ट्र के श्री ज्ञानेश्वर महाविद्यालय में 30 वर्ष एवं सोनई के कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय में 2 वर्ष हिंदी प्राध्यापक के रूप में अपनी अध्यापकीय सेवा देने के पश्चात् लोकसेवा एज्युकेशन सोसाइटी, औरंगाबाद, महाराष्ट्र के लोकसेवा कला व विज्ञान महाविद्यालय में प्राचार्य के रूप में साढ़े आठ वर्ष प्रशासनिक सेवा देते हुए 31 दिसंबर 2018 को उन्होनें अवकाश ग्रहण किया। राष्ट्रभाषा हिंदी तथा राष्ट्र लिपि देवनागरी के प्रचार - प्रसार व विकास कार्य में पिछले 45 वर्षों से कार्यरत डॉ शहाबुद्दीन शेख आज भी सक्रिय है।
डॉ शहाबुद्दीन शेख की इस महान उपलब्धि के लिए लोकसेवा एज्युकेशन सोसाइटी, औरंगाबाद, महाराष्ट्र के अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक एम. एम. शेख साहब, मुला एज्युकेशन सोसाइटी, सोनई, अहमदनगर, महाराष्ट्र के संस्थापक - अध्यक्ष पूर्व सांसद यशवंतराव गड़ाख पाटिल,
सचिव प्राचार्य उत्तमराव लोंढे, नागरी लिपि परिषद, नई दिल्ली के अध्यक्ष तथा पूर्व कुलपति डॉ. प्रेमचंद पातंजलि, महामंत्री डॉ. हरिसिंह पाल, विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के सचिव डॉ. गोकुलेश्वर कुमार द्विवेदी, संस्थान की छत्तीसगढ़ प्रभारी व हिन्दी सांसद डॉ. मुक्ता कान्हा कौशिक, रायपुर, छत्तीसगढ़; महाराष्ट्र प्रभारी डॉ. भरत त्र्यंबक शेणकर, अकोले, प्रा. मधु भंभाणी, नागपुर सहित अनेक महानुभावों द्वारा उन्हें बधाई दी गई।