सिंधु युवा फोर्स का रक्तदान शिविर
https://www.zeromilepress.com/2023/05/blog-post_17.html
नागपुर। शहर में चल रही रक्त की कमी को दूर करने के लिए सामाजिक संस्था सिंधु युवा फोर्स द्वारा 7 मई रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन संत सतरामदास धर्मशाला (समाधी साहिब) जरीपटका में किया जा रहा है। शिविर में ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने पहुँचे तदहेतु संस्थाध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी की अध्यक्षता में सभा का आयोजन समाधी साहिब में किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए केवलरामानी ने कहा पिछले 16 वर्षों से हर वर्ष मई माह में थैलेसीमिया मरीजों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। नागपुर शहर में भीषण गर्मी एवं स्कूल, कालेज बंद होने के कारण अप्रैल से जून माह तक थैलेसीमिया रोग से पीड़ित मरीजों को रक्त समय पर नहीं मिल पाता, जिसके कारण उनकी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
आगे केवलरामानी ने बताया शिविर का उद्घाटन आय पी एस पोलीस उप आयुक्त गोरख भामरे के हस्ते होगा। शिविर में महिलाओं के लिए रक्तदान की अलग व्यवस्था एवं रक्तदाताओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। गुड्डू केवलरामानी सहित फोर्स के सदस्यों ने शहरवासियों से शिविर में रक्तदान करने की मार्मिक अपील की है।
सभा में ज्योति सचदेव, स्वाती वासवानी, काजल हेमराजानी, प्रिया केवलरामानी, समता खुशालानी, शोभा आनंदानी, भावना मुलचंदानी, अनीता खुशालानी, दृष्टि ढोलवानी, वर्षा केवलरामानी, मीरा हासनानी, दिव्या चेलानी, काजल बीखानी,
पूजा वाधवानी, पिंकी जयसिंघानी, कनिका लालवानी, मनिका चौधरी, दीपिका उदासी, नताशा मयानी, निकिता होतवानी, भाविका आनंदानी ओमप्रकाश बतरा, महेश केवलरामानी, नंदलाल मनशानी, प्रदिप बालानी, राकेश खुशालानी,
एड कमल आहुजा, सुंदर मुलचंदानी, मुकेश चौधरी, सुनील बिखानी, पिंकी केवलरामानी, सोनु चेलानी, मोहन मुलचंदानी, कुमार खुशालानी, दिपक वाधवानी, संजय हेमराजानी, प्रकाश केवलरामानी, राजेश साधवानी, जगदीश केवलरामानी, प्रकाश आनंदानी, धवल विधानी, जीतु लालवानी, गुल वासवानी, तुलसी सचदेव, दिलीप मीरानी,
नंदलाल जयसिंघानी, प्रकाश लालवानी, पियुष हासनानी, इंद्रकुमार खिलवानी, नरेश आलवानी, किशोर रुचवानी, टोनी मुलचंदानी, दिपक आडवानी, नितिन ढोलवानी, विनोद जयकल्यानी, दिनेश केवलरामानी, रोहित चौधरी, महेश लालवानी, मनोज जानियानी, नंदलाल वासवानी सुनील मोटवानी, अमर कटारिया, नितिन गोधानी, राजेश भट्ट उपस्थित थे।