Loading...

रुक्मिणी द्वारकाधीश विवाह प्रसंग में उमड़े भक्त



श्रीमद्भागवत कथा समापन 5 मई को 

नागपुर।श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का आयोजन  संत हरिदास भवन संभाजी कसार स्थित परिसर मे किया जा रहा है. कथा व्यास भागवत भूषण पंडित गोपाल दधीचि के मुखारविंद से गोपी गीत, माखन लीला, इंद्र द्वारा गोवर्धन पर्वत पर वर्षा प्रसंग के सहित रुक्मिणी द्वारकाधीश विवाह प्रसंग का लाभ भक्तों ने लिया.कंस वध की सजीव झांकी आकर्षण का केंद्र थी. 

प्रमुख यजमान में शांति ओझा, बालकिशन छंगानी, मदन छंगानी, नंदकिशोर छंगानी, जमुना छंगानी, ज्योति मोहता, प्रेमकुमार खंडेलवाल, कावले, लल्ला जैन, चित्रा व्यास, ओमप्रकाश व्यास, 

सुरेश ठाकुर, राजकुमार यादव, उमा यादव, छाया कंठे, बद्रीप्रसाद गुप्ता, पद्मा गुप्ता, मूलचंद निर्वाण, आनंद जोशी, बजाज, रजनी कुटिया, मुकेश दधीची, सोमेश व्यास, जय प्रकाश आचार्य, 

विक्की पुरोहित सहित सैकड़ों भक्तगण उपस्थित थे. श्रीमद्भगवत कथा का समापन शुक्रवारी पांच मई को किया जा रहा है. कथा का समय दोपहर दो से शाम छ: बजे तक रखा गया है.
समाचार 5076642594040051812
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list