523 ने किया थैलेसेमिया मरीजों के लिए किया रक्तदान
https://www.zeromilepress.com/2023/05/523.html
नागपुर। नागपुर शहर की सामाजिक संस्था सिंधु युवा फोर्स की ओर से श्री राम मोबाइल्स एवं संत सतरामदास धर्मशाला ट्रस्ट के सहयोग से संस्थाध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी के संयोजन में थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 523 लोगों ने रक्तदान कर मानवता का फर्ज निभाया।
शिविर का उद्घाटन पुलिस उपायुक्त गोरख भामरे, पूर्व विधायक डॉ. मिलिंद माने, डॉ. परमानंद लहरवानी एवं डॉ हरीश वरभे के शुभ हस्ते द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
मंच संचालन सुनील बिखानी ने किया। शिविर में 123 महिलाओं ने रक्तदान कर इतिहास रचा। संस्थाध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी ने बताया कड़ी धूप के बावजूद 523 लोगों का रक्तदान करना एक इतिहास रचने जैसा है।
शिविर में पूर्व नगरसेवक सुरेश जग्यासी, वीना बजाज, दीपक देवसिंघानी, एड अनील मुलचंदानी, एड दिलीप विधानी, एड राजेश बचवानी, एड विजय लालवानी, वाधनदास तलरेजा, डाक्टर महेश कृपलानी, पी.टी. दारा, दौलत कुंगवानी, नरेश खुशालानी, जीतू बेलानी, जय टेकचंदानी, मनीष लुल्ला, अशोक केवलरामानी, विक्की लुल्ला, अशुंल सहजरामानी, विनय जैन ने शिविर स्थल पर भेंट देकर आयोजन की सराहना की.
शिविर सफल बनाने के लिए ज्योति सचदेव, स्वाती वासवानी, काजल हेमराजानी, प्रिया केवलरामानी, मीरा हासनानी, दिव्या चेलानी, पिंकी जयसिंघानी, कनिका लालवानी, दीपिका उदासी, नताशा मयानी, निकिता होतवानी, ओमप्रकाश बतरा, महेश केवलरामानी, नंदलाल मनशानी, प्रदिप बालानी, राकेश खुशालानी, एड कमल आहुजा, सुंदर मुलचंदानी, मुकेश चौधरी, सुनील बिखानी,
पिंकी केवलरामानी, सोनु चेलानी, मोहन मुलचंदानी, कुमार खुशालानी, दिपक वाधवानी, संजय हेमराजानी, प्रकाश केवलरामानी, राजेश साधवानी, जगदीश केवलरामानी, प्रकाश आनंदानी, धवल विधानी ,जीतु लालवानी, गुल वासवानी, तुलसी सचदेव, दिलीप मीरानी, नंदलाल जयसिंघानी, प्रकाश लालवानी, पियुष हासनानी, इंद्रकुमार खिलवानी, नरेश आलवानी, किशोर रुचवानी,
टोनी मुलचंदानी, दिपक आडवानी, नितिन ढोलवानी, विनोद जयकल्यानी, दिनेश केवलरामानी, रोहित चौधरी, महेश लालवानी, मनोज जानियानी, नंदलाल वासवानी सुनील मोटवानी, अमर कटारिया, नितिन गोधानी, राजेश भट्ट उपस्थित थे ।