श्रीश्यामधाम का 25वां स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गया
https://www.zeromilepress.com/2023/05/25_28.html
नागपुर। श्रीश्यामधाम नंदनवन के 25 वे स्थापना दिवस पर त्रिदिवासिय आयोजन के तृतीय दिवस पर शनिवार को श्री खाटू नरेश की अलौकिक छवि के दर्शन पर भक्तों का ताँता लगा रहा. इससे पूर्व प्रथम दिवस पर अखंड ज्योति पाठ, द्वितीय दिवस पर भजन संध्या के आयोजन हुए.
भजन संध्या के मौके पर कीर्तन की है रात, मेरे सर पर रख दो बाबा... आदि भजन पर भक्त भाव विभोर हुए. तृतीय दिवस पर श्रीश्याम निशान यात्रा के दौरान भक्तों ने निशान का पूजन किया. सुबह अलौकिक छबि के दर्शन, दोपहर 56 भोग दर्शन के आयोजन हुए. उत्साह के साथ 25 वें स्थापना वर्ष का समापन हुआ.