25 मई को व्यापारियों का भव्य राज्यव्यापी महासम्मेलन
https://www.zeromilepress.com/2023/05/25.html
नागपुर। दि होलसेल ग्रेन एंड सिड्स मर्चेंट एसोसियेशन नागपुर के सचिव और फेम मुंबई के उपाध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि एसोसिएशन कार्यालय में गुरुवार को फेडरेशन ऑफ एसोसियेशन ऑफ़ महाराष्ट्र (फॉम) मुंबई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जितेंद्र शाह और उनकी टीम ने आकर पदाधिकारियों और कार्यकारी सदस्यों से भेंट की।
इस अवसर पर कमिट के अध्यक्ष दीपेन अग्रवाल प्रमुख अतिथि बतौर उपस्थित थे। मुंबई फॉम के प्रवीण भाई भी उपस्थित थे, सर्वप्रथम एसोसियेशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल उपाध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार ने उनका बुके देकर सत्कार किया। इस अवसर पर कमिट के अध्यक्ष दीपेन अग्रवाल ने जितेंद्र शाह को फॉम का अध्यक्ष बनने पर बुके देकर उनका सत्कार स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रताप मोटवानी ने सर्वप्रथम फॉम के अध्यक्ष जितेंद्र शाह का धन्यवाद और आभार माना।
उन्होंने विदर्भ रीजन से मुझे उपाध्यक्ष पद देकर सम्मानित किया। मोटवानी ने बताया कि फॉम की नई टीम बेहद सक्रिय हैं और मात्र डेढ़ माह में व्यापारियों के हितों के लिए कई सराहनीय कार्य किए है मोटवानी ने जितेंद्र शाह और दीपेन अग्रवाल को अनाज बाजार और कलमना मार्केट से जुड़ी समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया की कुछ माह पूर्व नागपुर एपीएमसी में व्यापारियों को हुई तकलीफ का निवारण, कमिट के अध्यक्ष दिपेनभाई अग्रवाल ने उस समय के मंत्री सुनील केदार से मिल कर कैसे हम व्यापारियों को राहत दिलवाई, ऐसो उनका सदैव आभारी रहेगी तत्पश्चात कमिट के अध्यक्ष दीपेन अग्रवाल ने उपस्थित व्यापारियों को आश्वस्त किया कि एपीएमसी से जुड़ी सभी समस्याओं का जल्दी निवारण किया जाएगा।
उन्होंने बताया राज्य की सभी ए पी एम सी की मंडियों के संपर्क में है और कनकी और चावल पर मंडी सेस हटाने और अन्य जिंसो पर सेस हटाने के और एपीएमसी मार्केट की अन्य सभी समस्याएं दूर करने के लिए फॉम के अध्यक्ष जितेंद्र शाह जो कि उनके परम स्नेही मित्रवर है उनके साथ मिल कर हम संबंधित मंत्रियों से मिल कर शीघ्र इसका हल निकलेंगे, फॉम के अध्यक्ष जितेंद्र शाह ने भी दीपेन अग्रवाल की बातों का समर्थन कर कहा की एक और एक ग्यारह होते है हम दोनों मिल कर व्यापारियों की जो भी तकलीफ है साथ में उसका निवारण करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस बार फॉम की नवनिर्वाचित टीम बेहद मजबूत है, जो कि व्यापारियों की तकलीफे दूर करने के लिए सदैव तत्पर रहेगी नागपुर में आपके एसोसियेशन के सचिव प्रताप मोटवानी को फॉम का उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया है, नागपुर से ही कमिट के अध्यक्ष दिपेनभाई अग्रवाल है उन दोनो को आप अपनी तकलीफे बताएंगे हम फॉम और कमिट मिल कर उसका पूरी ताकत से हल करेंगे।
उन्होंने बताया की गुरुवार 25 मई को मुंबई में शाम 5.30 बजे बिरला मातोश्री सभागृह मुंबई में फॉम के 45 वे स्थापना दिवस और व्यापारी एकता दिवस के उपलक्ष में पूरे महाराष्ट्र के व्यापारियों का महा सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमे पूरे महाराष्ट्र के व्यापारियों की हजारों की संख्या में उपस्तिथि होंगी।
कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित राज्य के अनेक मंत्री और अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने समस्त एसोसिएशन को 25 मई के विशाल कार्यक्रम में उपस्तिथि का सानुरोध आग्रह किया।
सभा में उपस्थित जनों में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार, सहसचिव सुभाष अग्रवाल कोषाध्यक्ष मधु अग्रवाल, कार्यकारी सदस्य सुहास क्षीरसागर, महेश जेजानी, वीरभान तुलस्वानी, राजेश मदरानी, राजेश खंडेलवाल, सुधीर क्षीरसागर, जयेश शाह और विजय गांधी ने सहमति जताई।
सभी ने व्यापारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाए अंत में एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने कहा की आपकी बातें और आपकी एक्टिविटी देख यह लगने लगा है कि अब व्यापारियों की समस्याओं को राहत दिलवाने के लिए फॉम के अध्यक्ष जितेंद्र शाह और कमिट के अध्यक्ष दीपेन अग्रवाल हम व्यापारियों की तकलीफों को जरूर दूर करेंगे।
आपकी बातों से हमें सुखद अहसास हुआ है, हमारा एसोसिएशन कंधे से कंधा मिला कर आपके साथ रहेगा संतोष अग्रवाल ने ऐसो के सचिव प्रताप मोटवानी को फॉम का उपाध्यक्ष बनने पर बधाई देकर फॉम अध्यक्ष जितेंद्र शाह का आभार माना, कार्यक्रम का संचालन प्रताप मोटवानी ने किया।