Loading...

21 को थैलेसेमिया मरीजों के लिए रक्तदान शिविर



सिंधु युवा फोर्स की हुई सभा

नागपुर। शहर की सामाजिक संस्था सिंधु युवा फोर्स द्वारा 21 मई रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन संत सतरामदास धर्मशाला समाधि के सामने लखवानी हाल में सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जा रहा है । शिविर में लोगों को रक्तदान के अभियान से जोड़ने हेतु संस्थाध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। 

सभा को संबोधित करते हुए केवलरामानी ने कहा कि 7 मई को आयोजित रक्तदान शिविर में काफी नियमित रक्तदाता किसी कारणवश रक्तदान नहीं कर पाए उनके आग्रह और भीषण गर्मी के प्रकोप के कारण शहर की समस्त ब्लड बैंकों में रक्त के अभाव को देखते हुए शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। संस्था का उद्देश्य रहा है थैलेसीमिया मरीजों के जीवन को गति मिलती रहे इसलिए संस्था द्वारा पुनः रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

शिविर में महिलाओं के लिए रक्तदान की अलग व्यवस्था एवं रक्तदाताओं के लिए भोजन का प्रबंध किया जाएगा। केवलरामानी ने युवाओं से अपील की है कि  मानवता की खातिर और थैलेसीमिया मरीजों के लिए कहीं भी किसी भी जगह आयोजित रक्तदान शिविर एवं किसी भी ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान अवश्य करें। 

सभा में ओमप्रकाश बतरा, महेश केवलरामानी, नंदलाल मनशानी, प्रदिप बालानी, राकेश खुशालानी, एड कमल आहुजा, सुंदर मुलचंदानी, मुकेश चौधरी, सुनील बिखानी, पिंकी केवलरामानी, सोनु चेलानी, मोहन मुलचंदानी, कुमार खुशालानी,  दिपक वाधवानी, संजय हेमराजानी, प्रकाश केवलरामानी, राजेश साधवानी, जगदीश केवलरामानी, प्रकाश आनंदानी, धवल विधानी, 

जीतु लालवानी, गुल वासवानी, तुलसी सचदेव, दिलीप मीरानी, नंदलाल जयसिंघानी, प्रकाश लालवानी, पियुष हासनानी, इंद्रकुमार खिलवानी, नरेश आलवानी, किशोर रुचवानी,  टोनी मुलचंदानी, दिपक आडवानी, नितिन ढोलवानी,  विनोद जयकल्यानी, दिनेश केवलरामानी, रोहित चौधरी, महेश लालवानी, मनोज जानियानी, नंदलाल वासवानी सुनील मोटवानी, अमर कटारिया, नितिन गोधानी, राजेश भट्ट उपस्थित थे।
समाचार 6578343509891956153
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list