14 मई तक चारुकेश्वर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग क्षेत्र में महायज्ञ एवं संत संम्मेलन
https://www.zeromilepress.com/2023/05/14.html
नागपुर। शुक्रवार 12 मई को श्री हरि मंदिर, मुर्ती प्राण प्रतिष्ठा, श्री विष्णु महायज्ञ एवं संत संम्मेलन, स्थल- माॅ नर्मदा के पावन तट पर चारुकेश्वर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग क्षेत्र मध्यप्रदेश मे कार्यक्रम 11 से 14 मई तक संपन्न होने जा रहा है। इस भव्य मंदिर का निर्माण पुज्य संत श्री गोपाल चैतन्य महाराज की ओरसे किया गया तथा मुर्ती प्राणप्रतिष्ठा 11 मई को श्री हरी शरणानंदजी महाराज, मथुरा तथा संत श्री गोपाल चैतन्य महाराज तथा भारतवर्ष के महान संतो की उपस्थिती मे किया गया।
इस उपलक्ष मे अखिल भारतीय चैतन्य साधक, समिती नागपुर द्वारा उपस्थित जि.प. नागपुर के पूर्व उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चिखले, कृ.उ.बा.स. के पूर्व संचालक बंडुभाऊ राठोड अध्यक्ष अ.भा. चैतन्य साधक परिवार, नागपुर समिती, प्रविण वंजारी उपाध्यक्ष, अ.भा. चैतन्य साधक परिवार, रुपेश राठोड, संजय चिखले, रामभाऊ शेंदरे, मंगेश भोले, खैरी के सरपंच थॉमस निंभोरकर, जगदीश गुप्ता, प्रशांत काळबांडे, सौ दुर्गाताई चिखले, सौ निलीमा राठोड,सौ. ममता वंजारी, सौ कविता राठोड, चंदन, राठोड, नयना राठोड, कुंजन राठोड, विठ्ठल थोटे, जगदीश ढोणे उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का हजारो श्रध्दालु उपस्थित रहकर आनंद उठा रहे है।