Loading...

हिंगणघाट आईएसएसएस टीम ने 10 वीं के मेरिट छात्रों का किया सत्कार



नागपुर/हिंगणघाट। सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा के मेरिट छात्र शिवेंन दुलानी का आईएसएसएस हिंगणघाट महिला टीम ने स्मृतिचिन्ह चिन्ना के फूलों का गुलदस्ता मिठाई देकर सत्कार हिंगणघाट के पूर्व नगराध्यक्ष और आईएसएसएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेम बसंतानी, हिंगणघाट आईएसएसएस महिला टीम अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा मोटवानी के हस्ते किया गया, मेरिट छात्र शिवेंन दुलानी  ने वर्धा जिले से भवन जीबीएम स्कूल हिंगणघाट में 96.5% अंक पाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। 

इसके अलावा अन्य छात्रों में गोपाल गजरानी, 95. 4%, दिशा चंदानी 95.1%, चाहत नेबनानी 94. 20%, कृष्णा समतानी 91.6%, सभी बच्चों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, सभी का सत्कार किया गया। सत्कार समारोह में प्रेम बसंतानी ने छात्रों और उनके पालकों को बधाई देते हुए बच्चों के उज्वलमय भविष्य की कामना की।

हिंगनघाट अध्यक्ष अनुराधा मोटवानी ने कार्यक्रम का संचालन किया, सदस्य. प्रो. माया मिहानी, अंजलि हांसानी, एडवोकेट सिमरन थदानी, साक्षी लखानी, भावना मोटवानी, हिना आहूजा, शिक्षिका प्रीती रोहरा, वीरा पाखरानी, सभी सदस्य प्रमुखता से उपस्थित थे शहर में और भी छात्र  गोपाल गजरानी 95. 4%, 

दिशा चंदानी 95.1%, चाहत नेबनानी 94. 20%, कृष्णा समतानी 91.6%, पाकर सभी बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन  किया। उन सभी का भी सत्कार किया गया ,आई एस एस एस के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी कहा कि सभी मेरिट में समाज के छात्रों को आई एस एस एस का सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
समाचार 6578737191464106066
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list