10 दिवसीय ओलिएशन थेरेपी शिबिर समापन 650 मरीजों ने लिया लाभ
https://www.zeromilepress.com/2023/05/10-650.html
नागपुर। वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ द्वारा संचालित जैन दवाखाना इतवारी भाजी मंडी में स्व.प्यारेलाल कटारिया के स्मृति मे हैदराबाद निवासी 30 वर्ष के अनुभवी, सिद्धहस्त, सुप्रसिद्ध श्रीनिवास गुप्ता ने ओलिएशन थेरेपी द्वारा सर्वाइकल स्पॉन्डलोसिस, मायग्रीन, स्लिप डिस्क, बैक पेन, फ्रोजन शोल्डर, साइटिका ,लकवा आदि का इलाज किया, जिसमें 650 मरीजों ने लाभ लिया।
शिबिर समापन के अवसर पर संघ के उपसभापति अरविंद कोटेचा ,अध्यक्ष दिनेश बेताला किरिटभाई वखरिया, सौ प्रतिभा कटारिया,नवकार ग्रुप के मोंटू श्रीश्रीमाल,ओसवाल पंचायती के महामंत्री मनीष छल्लानी,सर्व मानव सेवा संघ के महामंत्री गणेश रेड्डी,उपस्थित थे।
जैन दवाखाना समिति के संयोजक सुभाष कोटेचा ने बताया कि इस शिबिर के माध्यम से लाइलाज़ बीमारियां भी ठीक हुई है,कई मरीजो ने अपने एकदम स्वस्थ होने की बात कही।
उपसभापति अरविंद कोटेचा ने कहा कि, ऐसे शिबिर लगाने से कम खर्च में अच्छा इलाज मिल जाता है,अध्यक्ष दिनेश बेताला ने कहा ऐसे शिबिर बारबार लगने चाहिए।
ओलिएशनथेरेपिस्ट श्रीनिवास गुप्ता का संघ की और से शॉल,श्रीफल,मोमेंटो,हार,पुपट्टा,फेटा,एवं ₹११०००/- की नगद राशि देकर किया गया।
गुप्ता ने कहा इस शिबिर में पेशंट को तो राहत मिली किन्तु मुझे आत्मिक आनंद हुआ है । मैं जब भी नागपुर वासी बुलाएंगे जरूर आऊंगा । जैन दवाखाने के संयोजक सुभाष कोटेचा ने कहा मरीजों की पुनः मांग होने से ओलिएशन थेरेपिस्ट श्रीनिवास गुप्ता को फिर से आमंत्रित किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में दवाखाना समिति के सदस्य मयंक अग्रवाल ,विनोद चौरडीया, अरिहंत बैद,आनंद झामड ,आनंद कटारिया,रवि कटारिया,प्रीतम बोकडे, विजय खंडे,लोकेश बरड़िया ,कांतिलाल श्रीश्रीमाल,विना गुप्ता, अशोक बम्ब, अमित संकलेचा, ममता चांदगोठिया,आदि ने सहयोग दिया।