Loading...

जयताला रोड की समस्या को लेकर नितिन गडकरी से मिला प्रतिनिधि मंडल


नागपुर। मंगलमूर्ति से जयताला रोड का निर्माण लम्बे से लंबित है। इस रोड पर हर दिन बढ़ती फ्लैट स्कीमों के कारण दुर्घटना की आशंका बढ़ती जा रही है। वोटबैंक के कारण रोड पर हुए अतिक्रमण को  कुछ लोग बढ़ावा दे रहे हैं। इस क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या दिनोदिन भयंकर होती जा रही है। आए दिन नागरिकों को भीषण जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है। 

इस क्षेत्र के रहवासियों ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर रोड बनाने के लिए प्रतिवेदन दिया। मंत्रीजी को स्थानीय समस्या से अवगत कराया और उनसे जयताला क्षेत्र में रोड पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग की। 

उल्लेखनीय है कि जयताला गांव में एक ही किमी के अंतर्गत चार पेट्रोल पंप होने के कारण बाहरी गाडियां भी आती रहती हैं जिससे हर रोज दुर्घटना हो रही है। रिंग रोड मंगलमूर्ति चौक से वैशाली नगर तक फोर लेन रोड शासन द्वारा स्वीकृत है। 

नागपुर महानगर पालिका की तरफ से मास्टर प्लान के अंतर्गत यह रोड स्वीकृत है। इस रोड के निर्माण को लेकर दो दशक से नागरिकों की मांग जारी है। नागरिकों ने मंत्री जी से निवेदन किया कि रोड का निर्माण जल्द से जल्द किया जाय। 

प्रतिनिधि मंडल में प्रशांत देशपांडे , लक्ष्मण आसवानी, राजेश श्रीवास्तव, चंद्रकांत शिवणकर, अजय पुराणिक, अविनाश पाटिल, अमित एरने, कमल शर्मा, धनेवार सहित बड़ी संख्या में रहवासी शामिल थे।
समाचार 6320342664622720836
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list