राधाकृष्ण मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकली
https://www.zeromilepress.com/2023/04/blog-post_87.html
नागपुर। वर्धमान नगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर की स्थापना वैशाख शुक्ल तीज वर्ष १९७८ में हुई तबसे मंदिर में स्थापना दिवस पर शोभायात्रा की परम्परा चली आ रही हैं। इस वर्ष भी मंदिर का ४६ वा स्थापना दिवस अक्षय तृतीया के पावन दिन पर 22 अप्रैल को बड़े धूमधाम से मनाया गया।
अध्यक्ष पवन पोद्दार ने बताया की पूरा मंदिर परिसर को फूलो, केले के खम्बे एवं लाइटिंग से सुसज्जित किया गया था। मिताली जोशी एवं हनी शर्मा द्वारा सुन्दर रंगोली से आकर्षक सजावट की गयी थी। शुभारम्भ में सुबह भगवान राधाकृष्ण का दुग्धाभिषेक गंगाराम अग्रवाल परिवार की ओरसे श्री हरीश अग्रवाल द्वारा सपत्निक किया गया।
शाम ५ बजे पूजा अर्चना एवम रथ पर प्रमुख अतिथी अनंतकुमार अग्रवाल परिवार द्वारा हुआ तत्पश्चात रामनिवास परतानी, गोपीकिशन भट्टड, श्यामसुंदर पुन्यानी ने भगवान का पूजन किया तत्पश्चात भगवान के श्रीविग्रह को नगर भ्रमण हेतु फूलो एवं लाइटिंग से सुसज्जित रथ पर विराजमान किया गया। रथ में भगवान का पूजन गोविंद पोद्दार, किसनदास झंवर, घासीराम मालू, दुनेश्वर पेठे, श्रीमती कांता रारोरकर, श्रीमती मनीषा धावडे द्वारा किया गया।
तत्पश्चात आरती एवम पूजन पवन पोद्दार परिवार द्वारा किया गया। सयोजक मुरारीलाल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की ध्वजा लगी जीप में नारायण सारडा द्वारा उद्घोषणा करते हुए अग्र स्थान पर थी, पवन झाम पार्टी द्वारा संगीतमय भजन के साथ श्रद्धासुमन भजन करते हुए साथ चल रहे थे।
झूमर एवं लाइटिंग के प्रकाश में मंगल कलशधारी महिलाये रथ के आगे कतारबद्ध चल रही थी। पारंपारिक परिधान में पुरुष वर्ग एवं महिलाओ का समूह मधुर मधुर कीर्तन करते हुए रथ के आगे थे। वारकरी भजन मंडल विठल-विठल ,गोपाला -गोपाला,देवकीनंदन गोपाला का गुंजन एवं हरिनाम कीर्तन करते हुए रथ के आगे चल रहे थे।
रथ में विराजित भगवान का पूजन जगह जगह पर किया जा रहा था, भ्रमण मार्ग को स्थानीय निवासियोने – वैष्णवजन ने अपने अपने घरो के प्रांगन में रंगोली की सुन्दर सजावट एवं पाणी का छिडकाव कर दीपो द्वारा सजाया था। रास्ते में जगह जगह पर भक्तो को शीतल जल एवं अल्पोहार द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया।
श्री राधाकृष्ण उत्सव मंडल द्वारा श्रेयस गार्डन के पास अल्पोहार दिया गया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओ को पुरस्कारो से सम्मानित किया गया। रिषी खुंगर ने सभी भक्तो एवं कार्यकर्ताओ को सहयोग हेतु धन्यवाद दिया।
CA गिरीश मुंदडा, पद्ममा सारडा, सोनल सारडा ने प्रतियोगिताओ में निर्णायको की भूमिका निभाई ।
शोभायात्रा को भव्य रूप एवं सफल बनाने हेतु मधुसुदन सारडा, गोविन्द बाहेती, गिरिराज बियानी, मुकेश खंडेलवाल, ओमप्रकाश लड्ढा, प्रवेश लोहिया, रतनकुमार पोद्दार,शिवकुमार गुप्ता, संजय केडिया, विनोद अग्रवाल, लखवानी, श्यामसुंदर सारडा, पुरुषोत्तम टावरी, उमेश माहेश्वरी, सुनील केसान, रमाकांत अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, सुनील गुप्ता, जगदीश बिहानी, मनीष केयाल, भूपेंद्र मदान, पूनम भट्टड, रवी गुप्ता,
प्रदीप चाँदगोठिया, नीतिन ठक्कर, अनिल केयाल, शिवशंकर अग्रवाल, पवन जाजोदिया, किरण पोद्दार, मंजू हुरकट, जयश्री बियानी, रेखा जोशी, मधु राठोड, गीता धूत, डॉली पोपली, सीमा पोद्दार, संतोष पुनयानी, शोभा मनियार, उषा सारडा, रोशनी जुनेजा, वर्षा शर्मा, मोनू अग्रवाल, उमादेवी केसान, रेनुका मदान, सुधा काकानी, संध्या खेतान, संतोष पोद्दार, गीतादेवी मालपानी, पद्ममा मूंधड़ा, विजया सारडा ई. ने प्रयास किया |