शिरीनबाई नेतरवाला विद्यालय में खुली बैडमिंटन स्पर्धा संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2023/04/blog-post_85.html
नागपुर/तुमसर। स्थानीय शिरीनबाई नेतरवाला विद्यालय तुमसर में खुली बैडमिंटन स्पर्धा संपन्न हुयी। इस अवसर पर नेतरवाला समूह के अध्यक्ष एफ डी नेतरवाला मुख्य रूप से उपस्थित जब कि विद्यालय के प्राचार्य पी. बिमल प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस अवसर पर नवनिर्मित एफडीएन बैडमिंटन स्टेडियम और जीम का उद्घाटन एफ डी नेतरवालों के हाथों किया गया। समारोह में उप प्राचार्य श्रीमती संगीता बिमल, प्रशासनिक अधिकारी ऋषभ संतोष, टूर्नामेंट आयोजन समिति के सदस्य विनोद तितरमारे, जयंत गणेश, सुधीश मेनन, राजू जगन्नाथन राजेश पिल्ले, हरीश जोशी, बाला गोस्वामी, अभिषेक अग्रवाल, संजय राय, दिनेश देशमुख, हर्षल मिर्जाबेग यूडीएल कंपनी की महाप्रबंधक मेलकर प्रशासनिक मैनेजर चक्रवती, दुबे, कर्नल मलेकर आदि उपस्थित थे।
तीन दिन तक चले इस टूर्नामेंट में देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिष्ठित खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मुंबई, अमरावती, यवतमाल, अकोला, भंडारा, गोंदिया आदि से खिलाड़ी शामिल हुए।
इस अवसर पर खेल क्षेत्र में उपलब्धि अर्जित करने वाले डॉ सुदाम सहारे, आशीष खेड़ीकर, मनोहर गवने, आदि का शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर सत्कार किया गया। टुर्नामेन्ट में सभी स्तर के खेल सुचारू रूप से संपन्न हुए। खिलाड़ियों के भोजन तथा आवास की व्यवस्था की गई थी।
टूर्नामेंट में प्रथम तथा द्वितीय स्थान पाने वालों खिलाड़ियों के अलावा तीसरे और चौथे स्थान पर आए खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह पदक और नगद पुरस्कार दिया गया, टूर्नामेंट को सफल बनाने में स्कूल प्रशासन प्रभारी तथा शिक्षक शिक्षिकाओं ने अथक परिश्रम किया।