'उभरते सितारे' में 'चलो अंताक्षरी हो जाए'
https://www.zeromilepress.com/2023/04/blog-post_84.html
नागपुर। विदर्भ हिन्दी साहित्य सम्मेलन का नवोदित प्रतिभाओं को समर्पित, सदाबहार उपक्रम 'उभरते सितारे'। जिसके अंतर्गत 'चलो अंताक्षरी हो जाए' विषय पर बच्चों के लिए मनोरंजनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें, चित्रकला शिक्षक राहुल गुप्ता प्रमुखता से उपस्थित रहे। कार्यक्रम 'चलो अंताक्षरी हो जाए' इस थीम को संयोजक युवराज चौधरी ने बड़े ही मनोरंजनात्मक ढंग से समझाया।
तत्पश्चात, सहसंयोजिका वैशाली मदारे ने बहुत ही मजेदार और विविधताओं से भरे इस विषय को बच्चों और अभिभावकों से उनकी प्रस्तुति करवा कर पुरस्कार भी दिया। जिसमें सभी वर्गों ने अपनी कला की सुंदर प्रस्तुतियों से मन मोह लिया।
इस अवसर पर संपूर्णा रेमंडल, संस्कृति डाहाके ने शानदार नृत्य किया। पुलस्त्य तरारे, मृणाल तेलरांधे, राम बागल और देवांशी पटनायक ने बेहतरीन गीत सुनाए।
बच्चों की कलात्मक सृजनता को डॉ. शालिनी तेलरांधे, योगिता तरारे, देवस्मिता मानस पटनायक, शरद मिश्रा, मोनिका विकास रेमंडल, मीनाक्षी केसरवानी, नंदिनी सुदामल्ला, कृष्णा कपूर, विलास मोहरकर आदि ने बहुत सराहा।
कार्यक्रम में प्रशांत शंभरकर ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन सहसंयोजिका वैशाली मदारे ने किया। तथा, सभी उपस्थित सुधिजनों, कलाकारों और दर्शकों का आभार संयोजक युवराज चौधरी ने व्यक्त किया।