Loading...

छात्रों में बहुत संभावनाएं छिपी होती हैं : विजय पणशीकर



शांति विद्या भवन में समर कैंप का उद्घाटन

नागपुर। मां वैष्णवी शिक्षण संस्था द्वारा संचालित शांति विद्या भवन कन्या विद्यालय एवं जूनियर कॉलेज डिगडोह में हितवाद के संपादक विजय पणशीकर ने समर कैंप का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष दिलीप पनकुले ने की. इस अवसर पर नगरे, विद्या नगरे, आदित्य नगरे, संस्था के सचिव संग्राम पनकुले मुख्य रूप से उपस्थित थे.

उद्घाटन के अवसर पर शिविर के छात्रों को संबोधित करते हुए विजय पणशीकर ने कहा, एक छात्र संभावनाओं का एक बंडल है. छात्रों में बहुत संभावनाएं छिपी होती हैं. उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह शिविर छात्रों के अंदर छिपे गुणों को खोजने और उन्हें इस तरह के ग्रीष्मकालीन शिविरों के माध्यम से उस दिशा में ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

कार्यक्रम का प्रास्ताविक संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ. सुषमा पनकुले ने किया. प्राचार्य डॉ. प्रकाश राठौड़, ममता ढोरे, अनीता फ्रांसिस का अहम योगदान रहा. उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और सभी विभागों के अभिभावक शामिल हुए थे.  कार्यक्रम का संचालन जाधव मॅडम ने किया, जबकि चैताली खेडकर ने प्रतिभागियों का धन्यवाद किया.
समाचार 5766690714396249833
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list