Loading...

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का अक्षय पुण्य कार्य



अन्नामृत फाउंडेशन में लगवाया वाटर कूलर

नागपुर। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, महाराष्ट्र (नागपुर शाखा) की ओर से भीषण गर्मी में राहत देने के उद्देश्य से ठंडे पानी की मशीन (वाटर कूलर) अन्नामृत फाउंडेशन में लगवाया गया।

स्थानीय अन्नामृत फाउंडेशन जो नागपुर में लगभग 15 हजार बच्चों को प्रतिदिन 'मिड डे मील' और विभिन्न 4-5 बड़े अस्पतालों में लगभग 3 से 4 हजार लोगों को भोजन पहुंचाने, परोसकर खिलाने का कार्य निरंतर कर रहे हैं, वहां पर ये मशीन हमारी वरिष्ठ शारदा जी मेहाड़िया के परिवार के  सौजन्य से लगवाई गई है।

इस फाउंडेशन में भोजन पूर्णतः वैज्ञानिक पद्धति से, पौष्टिकता को ध्यान में रखते हुए, बहुत कुछ स्वसंचालित उपकरणों की सहायता से बनाया जाता है। बड़े-बड़े कंटेनरों में, एकदम गरमागरम भोजन भरकर, जरूरतमंदों को, गरमागरम भोजन ही परोसकर खिलाया जाता है। संस्था अध्यक्ष सुषमा अग्रवाल ने कहा की 'वहां की साफ-सफाई से तो मन गदगद हो गया।'

इस अवसर पर कुमकुम अग्रवाल, शारदा मेहाड़िया सहपरिवार, ज्योति अग्रवाल, निशा अग्रवाल एवं सचिव माया शर्मा तथा अन्य बहनों की सराहनीय उपस्थिति रही।
समाचार 8957729468601308811
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list