उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मोटवानी का किया सत्कार
https://www.zeromilepress.com/2023/04/blog-post_76.html
नागपुर। गुरुवार को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इंटरनेशनल सिंधी समाज का अध्यक्ष बनने और अकादमी का सदस्य निर्वाचित होने पर बधाई दी और अभिनंदन कर शॉल पहना कर बेहद गर्मजोशी के साथ सत्कार दिया और खुशी व्यक्त की। उपरोक्त जानकारी श्री फडणवीस को समाजसेवी दादा विजय कुमार केवलरमानी ने दी। इसके पूर्व प्रताप मोटवानी ने देवेंद्रजी फडणवीस को अकादमी का सदसय बनाने हेतु धन्यवाद और आभार किया।
मोटवानी ने बताया की उन्होंने कुछ दिन पूर्व देवेंद्र जी को निवेदन किया था कि अकादमी का 1 साल का फंड 40 लाख से बढ़ाकर 5 करोड़ करे और लेह लद्दाख जाने वाले व्यक्ति को 25 हजार का अनुदान दे, देवेंद्रजी ने आग्रह मान 10 अप्रैल विश्व सिंधी भाषा दिवस के दिन सिंधी समाज को अनमोल तोहफा देकर महाराष्ट्र के सिंधी समाज को प्रफुल्लित किया।
मोटवानी ने देवेंद्रजी को इसके लिए पूरे सिंधी समाज की तरफ से दिल से आभार माना। और देवेंद्रजी ने यह भी आज आश्वासन दिया कि लेह लद्दाख जाने वाले यात्रियों के अनुदान के लिए शीघ्र निर्णय लेंगे। देवेंद्रजी ने बताया कि मुंबई में उन्होंने शहीद हेमू कालानी के जीवन को महाराष्ट्र राज्य के पाठयक्रम में शामिल करने की घोषणा की है।
समाजसेवा दादा विजय केवलरमानी ने देवेंद्रजी से अजनी स्टेशन का नाम शाहिद हेमू कालानी के नाम से करने का आग्रह किया। देवेंद्रजी ने उसके लिए हामी भरी, देवेंद्रजी का सत्कार एमएसएसएस के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष कैलाश केवलरमानी एमएसएसएस नागपुर अध्यक्ष मनोहरलाल आहूजा और महासचिव लखमीचंद थावानी ने भी किया।