'जल ही जीवन है' पर अंतरंग सप्तरंग महिला चेतना मंच की परिचर्चा
https://www.zeromilepress.com/2023/04/blog-post_67.html
नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपक्रम अंतरंग - सप्तरंग महिला चेतना मंच के मासिक कार्यक्रम का नितांत ज़िम्मेदाराना आयोजन किया गया. विषय था 'जल ही जीवन है'.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर योगेश अनेजा, नागपुर विश्वविद्यालय से पर्यावरण संरक्षण एवं गांधी विचारधारा के समर्थक हमारे मंच पर सपत्निक उपस्थित थे. डॉ माया मेश्राम, डॉ वर्षा भुजबल एल ई डी कॉलेज से इनके सहयोग में उपस्थित थे.
साथ ही प्लास्टिक के फूलों पर रोकथाम करने व प्राकृतिक फूलों को जनजीवन में लाने के लिए कटिबद्ध राम रघुवंशी अध्यक्ष फूल एसोसिएशन राजेंद्र श्रीवास्तव एवं विजय बंजारी तथा धनराज से लेकर साथ में दल प्रमुख उपस्थित थे.
कार्यक्रम का प्रारंभ मीरा जोगलेकर द्वारा गाई सरस्वती वंदना तथा अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ. मुख्य अतिथि का सत्कार सुधा राठौर, शीला शर्मा ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर किया. अतिथि परिचय सुषमा अग्रवाल ने दिया. कार्यक्रम दो सतरों में संपन्न हुआ.
प्रथम सत्र में अतिथि वक्तव्य में योगेश अनेजा ने वलनी में किस तरह सरपंच व गाँव के लोगों एवं किसानों संग मिलकर जी-जान से कोशिश कर सूखे तालाब से उपजाऊ मिट्टी को कम दामों पर किसानों के खेतों में डालकर फ़सल दोगुनी की गई जिससे सूखे तालाब को जीवंत किया गया. यानी एक पंथ दो काज. गाँव में 1000 पेड़ लगाकर उसे हरा भरा किया गया.
इसी पैटर्न को अपनाकर अब पूरे देश में सूखे तालाबों को जिवंत कर खेतों को उपजाऊ बनाने की प्रक्रिया शरू है. जिससे बड़े पैमाने पर जल संवरण किया जा रहा है. द्वितीय सत्र में कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने आपने विचार व्यक्त किये.
प्रथम सत्र का संचालन अंतरंग की संयोजिका शगुफ्ता काजी ने किया.
द्वितीय सत्र का संचालन सह - संयोजिका रंजना श्रीवास्तव ने किया. सप्तरंग संयोजिका डॉ स्वर्णिमा सिन्हा मंच पर उपस्थित थी.अतिथि वक्तव्य सुन कर लोग बहुत प्रेरित हुए तथा जल संवरण मुहीम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.
प्रथम सत्र का संचालन संयोजिका शगुफ्ता काजी ने किया. द्वितीय सत्र का संचालन सह - संयोजिका रंजना श्रीवास्तव ने किया. मंच पर सतरंग संयोजिका स्वर्णिमा सिन्हा की उपस्थिति थी. आभार प्रदर्शन माधुरी मिश्रा ने किया.
साथ ही प्लास्टिक के फूलों पर रोकथाम करने व प्राकृतिक फूलों को जनजीवन में लाने के लिए कटिबद्ध श्री राम रघुवंशी अध्यक्ष फूल एसोसिएशन राजेंद्र श्रीवास्तव एवं विजय बंजारी तथा धनराज से लेकर साथ में दल प्रमुख उपस्थित थे.
कार्यक्रम प्रमुखता से रेशम मतदान, नीलम शुक्ला, शीला भार्गव, कविता शाह, नंदा वज़ीर, किरण हटवार, किरण मुंदड़ा, सुमन अनेजा, अमिता शाह, जिगिशा शाह, सुषमा भांगे, रितु आसई, रश्मि मिश्रा, रत्ना जायसवाल, आरती पाटिल, चंदा कुलसांगे, रेणुका जोशी, छवि चक्रवर्ती, माधुरी मिश्रा मध, माया शर्मा, जानवी गांधी, मृदुला चौहरिया, संतोष बुद्ध राजा, वंदना भंसाली, मंजूषा किंजवाडेकर, आदि उपस्थि थीं.