Loading...

लालच में ना फंसे, जागरूक रहें ग्राहक : गौरी चांद्रायण


 
ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित ग्राहक संरक्षण, ग्राहक जागृती कार्यक्रम संपन्न 

नागपुर। महिलाओं ने बाजार में किसी भी वस्तु की खरीदी करते समय फंस ना जाए इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए जागरूक रहकर खरीदी करनी चाहिए। सामान खरीदी के बाद इस बात का विशेष ध्यान रखें कि खरीदे गई वस्तु या सामान का बिल दुकानदार से लिया या नहीं। ग्राहक ने रसीद अवश्य लेनी चाहिए ताकि कहीं कोई धोखा या फंसे जाएं तो रसिद ही आपको सुरक्षा प्रदान कर सकती है. 

ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान प्रबोधन समिति एवं जानकी नगर ज्येष्ठ महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में ग्राहक जागृति एवं संरक्षण विषय पर आयोजित कार्यक्रम में गौरी चांद्रायण बोल रही थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के सचिव डॉ राजू मिश्रा ने की।

अध्यक्षीय भाषण में डॉ राजू मिश्रा ने कहा कि ज्येष्ठ नागरिक ॲान लाईन व्यवहार जरा संभलकर किया करें। आजकल ऑनलाइन व्यवहार में बहुत गड़बड़ियां और धोखाधड़ी हो रही है। किसी मैसेज में आई लिंक को सोच समझकर ओपन करें. ओटीपी किसी को कदापि ना दें। सायबर धोखाधड़ी और सायबर क्राईम से हर हाल में बचें ऐसा भी डॉ मिश्रा ने आगे कहा. 

इस अवसर पर जानकी नगर ज्येष्ठ महिला मंडल की अध्यक्ष सुनंदा हरणे ने प्रस्तावित भाषण दिया। ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान समन्वय समिति के सुरेश कर्दळे ने प्रतिष्ठान के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। डाॅ मंगला गावडे ने अतिथियों का परिचय कराया। यशोदा रोकडे ने  आभार माना। 

कार्यक्रम में ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान समन्वय समिति के डाॅ राखी खेडिकर, सुनील अडबे, दीपक शेंडेकर, बिपीन तिवारी, अंगदसिंह सोलंकी, सत्यनारायण राठी, मिलिंद वाचणेकर, विजय बावणकर के साथ ही जानकी नगर ज्येष्ठ महिला मंडल के सुमन बोधये, नंदा थोटे, कुंदा खोलकुटे, पुष्पाताई ढोबळे, प्रमिला बोंदरे, लीला ढोबळे, आशा दुबे, इंदिरा घोडमारे, मंगला गोपावार, उषा करमरकर, प्रभा सुत्रावे, इंदु शेगावकर आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।
समाचार 3509334949791504666
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list