प्रतिभाओं को निखारने मौका मिलने पर छुपी कला दिखाएं : एफ. डी. नेतरवाला
https://www.zeromilepress.com/2023/04/blog-post_65.html
नागपुर/तुमसर। दूरदराज क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं को निखारने और सामने लाने के उद्देश्य से तुमसर के नेतरवाला विद्यालय में 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक खुली बैडमिंटन स्पर्धा का उद्घाटन नेतरवाला समूह के अध्यक्ष एफ. डी. नेतरवाला के हाथों संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य पी. बिमल, उपप्राचार्य संगीता बिमल, प्रशासनिक अधिकारी ऋषभ संतोष, ट्रस्टी लैला मेहता, परवीन मेहता, कार्यकारी सदस्य सुदीश मेनन, राजू जगन्नाथन, संजय राय, रोहित धोत्रे, विनोद तितरमारे, राजेश किले, अरशद मिर्जा बेग, बाला गोस्वामी, संजय गणशे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम में कुछ वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ियों का सत्कार किया गया।
प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग हिस्सों से लगभग 242 प्रतियोगियों ने शिरकत की है या स्पर्धा 11 वर्ष 13 और 16 वर्ष से कम आयु के लड़के 15 वर्ष से कम आयु की लड़कियों में एकल तथा युगल मुकाबलों में जारी है।
एफ. डी. नेतरवाला इस दौरान कहा कि पिछड़े और सुदूर इलाके में छुपी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। हमारे यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है पर उन्हें अपनी कला दिखाने का मौका नहीं मिलता यदि मौका मिले तो वह अपने में छुपी प्रतिभा को सामने ला सकते हैं।
प्राचार्य पी. बिमल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यहां के लोगों का रुझान इस खेल के प्रति है जिसे बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर में बने विभिन्न खेल मैदानों का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां पर बीसीए अप्रूवल क्रिकेट मैदान भी है।