Loading...

'विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर समाज सेवा गौरव' पुरस्कार से डॉ. प्रितम गेडाम सम्मानित


नागपुर/अमरावती। आज के आधुनिक युग में हर ओर भागमभाग, स्वार्थ और फायदा देखा जाता है, किसी के पास दूसरों के लिए समय नहीं है। 

परोपकार की भावना तेजी से लुप्त हो रही है, फिर भी ऐसे समय में मानवीय सामाजिक प्रतिबद्धता और मानवता की परवाह कर समाज के लिए जीने वाले कम ही सही, लेकिन अभी भी है, जो समाज को सही दिशा में अग्रसर होने में प्रयासरत रहते है। 

उनमें से एक नागपुर शहर के उच्च शिक्षित सुप्रसिद्ध लेखक, समाजसेवी डॉ. प्रितम भिमराव गेडाम है, जो अनेक वर्षो से, गंभीर सामाजिक मुद्दों, विकास और जन जागरूकता के लिए लेखक, स्तंभकार, सामाजिक कार्यकर्ता, मार्गदर्शक, साहित्यकार, प्रोफेसर, अतिथि व्याख्याता, परामर्शदाता, पर्यावरणविद् और विश्लेषक जैसी कई भूमिका, सेवा के रूप में निभाते आ रहे हैं। 

सामाजिक समस्याओं पर उनके हजारों की संख्या में लेख जागरूकता और लोक-कल्याण हेतु देश-विदेश से प्रकाशित हो चुके हैं, जिसके लिए उनका नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में भी दर्ज हुआ है। 

समाज के हर घटक को जागरूक करने के उद्देश्य से वानिकी, पर्यावरण, नशामुक्ति, स्वच्छता अभियान, करियर मार्गदर्शन, रोजगारोन्मुख, शैक्षिक परामर्श, और व्याख्यान करते रहते है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत अनेक संस्थानों के साथ सामाजिक गतिविधियों पर विविध उपक्रम चलाते हैं। 

इनके इसी समाज सेवा से अभिभूत होकर अभिजीत बहुउद्देशीय सामाजिक विकास संस्था, अमरावती व 'एकता रैली आयोजन समिति' अमरावती ने उत्कृष्ट समाजकार्य हेतु इस वर्ष का महाराष्ट्र राज्य का प्रतिष्ठित सम्मान 'विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर समाज सेवा गौरव पुरस्कार 2023' प्रदान कर इन्हें सम्मानित किया।

हर साल भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के उपलक्ष पर अमरावती शहर में बड़ी संख्या में सभी जाति-धर्म के अनुयायी साथ मिलकर एकता रैली के भव्य कार्यक्रम का आयोजन करते है, इस आयोजन का यह 25वां साल था। 

इसमें विविध सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर समाज में एकता बंधुता सद्भाव का संदेश दिया जाता है। समाज के उत्थान के लिए विशेष योगदान देनेवाले व्यक्ती विशेष को राज्य का यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान करके उनके कार्य का गौरव किया जाता है। इस साल का यह प्रतिष्ठित पुरस्कार डॉ. प्रितम भि. गेडाम इन्हे प्रदान किया गया।

यह प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह का अमरावती में अतिथियों के द्वारा प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया। प्रमुख माननीय अतिथियों में डॉ. निधि पाण्डेय, विभागीय आयुक्त (अमरावती), पवनीत कौर, जिलाधिकारी (अमरावती), जयंत नाईकनवरे, पोलीस महानिरीक्षक (अमरावती रेंज), 

डॉ. नवीनचंद्र रेड्डी, पोलिस आयुक्त (अमरावती शहर), सहायक पुलिस आयुक्त एव उप पुलिस आयुक्त, (अमरावती), डॉ. प्रसाद वाडेगांवकर, प्र-कुलगुरु, संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ (अमरावती), बळवंतराव वानखडे, विधायक (दर्यापुर), बबलूभाऊ शेखावत, कांग्रेस पक्षनेता, मनपा (अमरावती),  डॉ. बालचंद्र खांडेकर, वरिष्ठ साहित्यकार (नागपुर), 

डॉ. धनराज डहाट, वरिष्ठ साहित्यकार (नागपुर), डॉ. नीरज बोधि, पाली प्राकृत विभाग प्रमुख, रातुम नागपुर विद्यापीठ (नागपुर), जगदीश भाऊ गुप्ता, पूर्व पालकमंत्री (अमरावती), प्रा जावेद पाशा, प्रसिद्ध विचारक (वरोरा), डॉ. संजय राउत, तज्ञ न्यूरोलॉजिस्ट (नागपुर), उच्छब मल्लिक, सीनियर विभागीय प्रबंधक, एलआईसी (अमरावती), जीवन पाटिल, अंचल प्रबंधक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र (अमरावती), विजय बोथरा, अध्यक्ष अभिनंदन अर्बन को-ऑप. बैंक लिमिटेड (अमरावती), सुदर्शनजी जैन, 

राष्ट्रीय नेता (बीजेएस), सुरेश जैन, अध्यक्ष चेम्बर ऑफ कॉमर्स (अमरावती), एकता रैली आयोजन समिति के मुख्य संयोजक समाजभूषण राजूजी नन्नावरे और अध्यक्ष, तुषार भारतीय, पूर्व महापौर व पूर्व स्थायी समिति सभापति, मनपा (अमरावती) व समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इनके अलावा विविध क्षेत्र के कई मान्यवर और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
समाचार 2533485281464472409
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list