नरसाळा एवं हुडकेश्वर की मूलभूत सुविधाओं पर डॉ. दंताले की सेवा जारी
https://www.zeromilepress.com/2023/04/blog-post_59.html
नागपुर। नरसाळा-हुडकेश्वर के नागरीको को मलेरिया और डेंग्यू से सुरक्षित करने के लिये नियमित रूप से किटकनाशक दवाई और फोगिंग (धूवे) का छिडकाव करवा रहे हैं।
पिछले 5 वर्षों से समाजसेवक डॉ. शेखर दंताले इस प्रभाग की ओर अच्छी तरह ध्यान दे रहे है। बस्ती मे सफाई कर्मचारी द्वारा साफ सफाई भी सुरू की है। डॉ. शेखर दंताळे का सपना था की नरसाळा - हुडकेश्वर को सिविल एरिया की तरह बनाना है और उस पर उनका काम भी शुरू है और इस विकास के लिये महानगर पालिका भी साथ देती है, तकलीफ भी होती है तो भी डॉ. दंताले काम करवाकर ही ले लेते है।
इस प्रभाग मे खाली प्लॉट मे गंदा पानी जमा होने के कारण ज्यादा तादाद मे मच्छर पनपते है, इसलिये पुरे नरसाळा - हुडकेश्वर मे मलेरिया और डेंग्यू को फैलना और रोकने के लिये किटकनाशक दवाई और फॉगींग गाडी घुमाकर लोगोको मलेरिया और डेंग्यू ना हो इस पर ध्यान दे रहे हैं।
इस प्रसार को रोकने के लिये डॉ. शेखर दंताले, अध्यक्ष आक्रोश संघटना, डॉ जास्मिन मुलानी, हिवताप व हत्तीरोग अधिकारी, मनपा, नागपुर एवं अनिल दवंडे, हत्तीरोग निरीक्षक हनुमान नगर झोन क्रमांक 3 ये सब हमेशा सहयोग करके प्रभाग को निरोगी रखते है। हनुमान नगर झोन 3 मे आनेवाली सभी एरिया मे फोगींग कर रहे है।