रक्त की कमी को देखते हुए किया जा रहा जनजागरण
https://www.zeromilepress.com/2023/04/blog-post_56.html
नागपुर। हर वर्ष की तरह नागपुर शहर में बढ़ती गर्मी के कारण रक्त की कमी निरंतर जारी है। रक्त की कमी के कारण थैलेसीमिया, निवासी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए शहर के अस्पतालों में भर्ती मरीजों को रक्त समय पर ना मिल पाने के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
रक्त के अभाव में किसी भी मरीज के साथ अप्रिय घटना ना हो संस्था का उद्देश्य रहा है और सदैव रहेगा। रक्त की कमी को दूर करने के लिए रविवार 7 मई को सामाजिक संस्था सिंधु युवा फोर्स द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन संत सतरामदास धर्मशाला (समाधी साहिब) जरीपटका नागपुर में सुबह 9 से शाम 6 बजे तक श्री राम मोबाइल के संचालक परेश अजवानी के सहयोग से किया जाएगा. शिविर सफलतार्थ संस्थाध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया.
सभा को संबोधित करते हुए केवलरामानी ने कहा इस बार 500 से अधिक लोग रक्तदान करें यह लक्ष्य हमारा रहेगा। डोर टू डोर कैम्पेन, बाजारों में जनजागृती, पोस्टर, सोशल मीडिया के माध्यम एवं अन्य प्रकार से जनजागरण अभियान जारी है. महिलाओं के लिए रक्तदान की अलग व्यवस्था एवं रक्तदाताओं के लिए भोजन, काफ़ी एवं छाछ की विशेष व्यवस्था की जाएगी।
कार्यकारी अध्यक्ष नंदलाल मनशानी , महासचिव प्रदीप बालानी, उपाध्यक्ष एड कमल आहूजा, सुनील बिखानी, सचिव सोनू चेलानी, मुकेश चौधरी, कोषाध्यक्ष राकेश खुशालानी, सहकोषाध्यक्ष प्रकाश हरीराम केवलरामानी, पी आर ओ तुलसी सचदेव, ओमप्रकाश बतरा, महेश केवलरामानी, सुंदर मुलचंदानी, पिंकी केवलरामानी, मोहन मुलचंदानी, कुमार खुशालानी, दिपक वाधवानी, संजय हेमराजानी, राजेश साधवानी, जगदीश केवलरामानी, प्रकाश आनंदानी,
जीतू लालवानी गुल वासवानी, धवल विधानी, दिलीप मीरानी, नंदलाल जयसिंघानी, प्रकाश लालवानी, पियुष हासनानी, इंद्रकुमार खिलवानी, किशोर रुचवानी, टोनी मुलचंदानी, दिपक आडवानी, नितिन ढोलवानी, विनोद जयकल्यानी, दिनेश केवलरामानी, रोहित चौधरी, महेश लालवानी, नरेश आलवानी, मनोज जानियानी, सुनील मोटवानी, अमर कटारिया, नितिन गोधानी, राजेश भट्ट की उपस्थिति रही.