Loading...

श्री राधाकृष्ण मंदिर में पाटोत्सव निमित्त भव्य शोभायात्रा


नागपुर। पूर्व नागपुर में स्व. श्यामसुंदरजी पोद्दार के संकल्पना से, भगवान श्री राधाकृष्ण मंदिर के दर्शनीय देवालय में वैशाख सुदी 3 अक्षय तृतीया सवंत 2035 वर्ष 1978 को युगल सरकार सच्चिदानंदभगवान श्रीकृष्ण व राधारानी के मनोरम मूर्ति की विधिवत प्राणप्रतिष्ठा के उपरांत स्थापना हुई। तबसे मंदिर स्थापना दिवस पर्व पर शोभायात्रा की परम्परा चली आ रही है।
इस वर्ष मंदिर का 46 वा स्थापना दिवस अक्षय तृतीया के पावन दिन 22 अप्रैल को बड़े धूमधाम से मनाया जायेंगा। 

सयोंजक मुरारीलाल अग्रवाल और सहसयोंजक नारायण सारडा ने बताया की पूरा मंदिर परिसर को फूलो, केले के खम्बे, रंगोली से एवं लाइटिंग से सजाया जायेंगा। 

शुभारम्भ में भगवान का दुग्ध शर्करायुक्त पंचामृत से हरीश दिनेश अग्रवाल परिवार द्वारा विधिवत अभिषेक होंगा। 

शाम 5 बजे पूजा अर्चना प्रमुख अतिथी श्री अनंतकुमार रामस्वरुपजी अग्रवाल परिवार द्वारा होंगी। रथ में भगवान का पूजन श्यामसुंदरजी पुनयानी, रामनिवासजी परतानी, गोपीकिशनजी भट्टड द्वारा किया जायेंगा। शोभायात्रा वर्धमान नगर कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्रो का भ्रमण करते हुए आयोजन स्थली राधाकृष्ण मंदिर वापिस आयेंगी। 

शोभायात्रा में भजन गायक पवन झाम एवं पार्टी द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी जाएँगी। झूमर एवं लाइटिंग के प्रकाश में मंगल कलशधारी महिलाये, बालिकाए शोभायात्रा में कतारबद्ध चलेंगी। पारंपारीक परिधान में पुरुष वर्ग एवं महिलाओ का समूह अलग अलग भगवान का गुणगान करते हुए साथ में चलेंगे। 

वारकरी भजन मंडल विट्ठल-विट्ठल, गोपाला-गोपाला, देवकीनंदन गोपाला का गुंजन करते हुए रथ के आगे चलेंगा।  वर्धमान नगर कॉलोनी के पूर्ण मार्ग में वैष्णवजन अपने अपने घरो के प्रांगन में रंगोली की सुंदर सजावट करेंगे। मार्ग में भक्तो द्वारा अल्पाहार, शीत पेय जल का भी व्यवस्था रहेंगी। कलशधारी कन्या को बक्षीस ओमप्रकाश मालपानी पारिवार द्वारा दिया जायेंगा। 

महिलाये एवं पुरुष को पारंपारिक परिधान पर, बच्चो की वेशभूषा पर,परिवार के अधिक से अधिक सदस्य उपस्थित रहने पर एवं शोभायात्रा के मार्ग में आनेवाले घर के सामने सफाई, सजावट, रंगोली आदि पर विशिष्ट पुरस्कर रखा गया है। मैनेजिंगट्रस्टी पवनकुमार पोद्दार ने अधिक से अधिक संख्या में शोभायात्रा में उपस्थित रहकर शोभायात्रा को भव्य रूप देने का निवेदन सभी भक्तो से किये है। 

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सुधीर केडिया, मधुसुदन सारडा, ओमप्रकाश लड्ढा, रिशी खुंगर, प्रवेश लोहिया, गिरिराज बियानी, गोविन्द बाहेती, शिव गुप्ता, हरीश राठी, मुकेश खंडेलवाल, उमेश माहेश्वरी, गोपाल केयाल, रमाकांत अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, सुनील गुप्ता, मनीष केयाल, नितिन ठक्कर, विनोद अग्रवाल, श्यामसुंदर सारडा, पवन बिहानी, आनंद ओमप्रकाश अग्रवाल, पुरुषोत्तम टावरी, हनी शर्मा, किरण पोद्दार, रेखा जोशी, मिताली जोशी, मोनू अग्रवाल, उमा केसान, 

सुनीता अग्रवाल, डोली पोपली, संतोष पुनयानी, शोभा मनियार, उषा सारडा, रौशनी जुनेजा, मंजू हूरकट, गीता धुत, सीमा पोद्दार, लक्ष्मी जयपुरिया, संध्या खेतान, मंजू जाजोदिया, श्वेता अग्रवाल, मधु राठोड, कला कलंत्री, नंदिनी व्यास, सरिता करवा, मनीषा इखार, अंजलि खतीजा, पुष्प पुनयानी, निहाल खुर्राना, हीर शाह, रिशा रावल, पलक छाबरिया सहित अन्य प्रयासरत है।
समाचार 2309886506727189171
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list