Loading...

दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय में कैंपस भर्ती अभियान



नागपुर। माइक्रोप्रो सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कैम्पस भर्ती अभियान का आयोजन दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय में किया गया यह एक आईएसओ प्रमाणित कंपनी है जो 1988 से अपने ग्राहकों को लागत प्रभावी आईटी समाधान प्रदान करने के उद्देश्य से तकनीकी सेवाओं और समाधानों के साथ सॉफ्टवेयर विकास परामर्श के क्षेत्र में प्रमुख एक कंपनी है. 

बी. कॉम फाइनल और बीए फाइनल के कुल 25 छात्र ट्रेनी/सपोर्ट एक्जीक्यूटिव जॉब पोस्ट के लिए उपस्थित हुए थे. इनमें से 8 छात्रों का चयन भर्ती प्रक्रिया के पहले दौर में किया गया. श्रीमती ऐश्वर्या कारजगांवकर मानव संसाधन प्रमुख; कपिल ढिरिया, मनीष शर्मा एवं विजय गोपनारायण की चार सदस्यीय टीम महाविद्यालय के सेमिनार कक्ष में एक- एक कर के तनाव मुक्त वातावरण में बुलाकर छात्रों से वित्तीय एवं बुनियादी कम्प्यूटर संबंधी सामान्य प्रश्न पूछकर साक्षात्कार लिया गया. 

महाविद्यालय प्रभारी वेद प्रकाश आर्य के विशेष मार्गदर्शन में तथा प्राचार्या डॉ. श्रद्धा अनिल कुमार के अथक प्रयास से कैंपस भारती कॉलेज में आयोजित किया जिसे छात्रों को अच्छा अवसर प्राप्त हुआ. और करियर व काउंसिलिंग सेल की प्रभारी डॉ. इंदु ममतानी व डॉ. वर्षा आगरकर के परिश्रम से यह कैंपस भर्ती अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
समाचार 6336083717972930863
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list