Loading...

'दिल है कि मानता नहीं' ने दर्शकों का जीता दिल



अनिल आडवाणी ने 30 गाने 'नॉन स्टॉप' परफॉर्म करने का बनाया रिकॉर्ड 

नागपुर। संगीतमय कार्यक्रम 'दिल है कि मानता नहीं' ने सदाबहार हिंदी फिल्मी गीतों की प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। बालाजी लाइव म्यूजिक और रजनीगंधा म्यूजिक अनलिमिटेड की प्रस्तुति 'दिल है कि मानता नहीं' का आयोजन सुयोग पैलेस, आठ रास्ता चौक नागपुर में किया गया। 

दिलचस्प बात यह है कि नागपुर में पहली बार अमरावती के गायक अनिल आडवाणी ने भी साथी गायकों के साथ लगातार - बिना रुके - 30 गाने गाने का रिकॉर्ड बनाया। उनके रिकॉर्ड को सभी श्रोताओं और सहगायकोने बहुत सराहा। रॉकस्टार ग्रुप के निदेशक शैलेश शिरभाते ने इस अनूठे आयोजन को विशेष सहकार्य किया।

इस कार्यक्रम में किरण खोरगडे ने 'फुल तुम्हे भेजा है खत में', 'ये दिल तुम बिन','आके 'तेरी बाहो में; शैलजा बडे ने 'दिल है के मानता नहीं’ 'बेखुदी में सनम'; मृणाल ताम्‍हण ने 'कितना है तुमसे प्यार' 'प्यार करते है हम', सरोजिनी सावरकर ने 'किस राह  में कीस मोड', 'सारा प्यार तुम्हारा' और परिणिता मातुरकर ने क्या खूब लगती हो', मुझे छू रही है' ऐसे बेहद खूबसूरत गीत प्रस्तुत किये। 
 
कार्यक्रम का संचालन परिणीता मातुरकर ने किया। कार्यक्रम को बालाजी लाइव म्यूजिक और रजनीगंधा म्यूजिक अनलिमिटेड के पेजों से फेसबुक लाइव पर स्ट्रीम किया गया था, इसलिए दर्शकों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कार्यक्रम का आनंद लिया।
कला 1796064975314986467
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list