Loading...

डॉ. मुक्ता कान्हा कौशिक को 'आयुष गौरव' सम्मान



नागपुर। ग्रेसियस कॉलेज ऑफ एज्युकेशन, अभनपुर, रायपुर, छत्तीसगढ़ की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मुक्ता कान्हा कौशिक को अंतरराष्ट्रीय सखी साहित्य परिवार, गुवाहाटी, की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर का 'आयुष गौरव' सम्मान हाल ही में प्राप्त हुआ। अंतरराष्ट्रीय सखी साहित्य परिवार गुवाहाटी, असम की अध्यक्ष डॉ. दीपिका सुतोदिया ने डॉ. मुक्ता कौशिक को यह सम्मान प्रदान किया। 

डॉ. कौशिक अनेक वर्षो से सामाजिक, साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में निरंतर सक्रिय है। राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अनेक सम्मानों से वे सम्मानित हो चुकी है। संप्रति डॉ मुक्ता पं. रवि शंकर विश्वविद्यालय, रायपुर की शिक्षा की शोध निर्देशक है। विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान, प्रयागराज की छत्तीसगढ़ इकाई की प्रभारी व हिंदी सांसद है। नागरी लिपि परिषद, गांधी स्मारक निधि राजघाट, नई दिल्ली की आजीवन सदस्य भी हैं।

डा. मुक्ता  कान्हा कौशिक की इस अभिनव उपलब्धि के लिए विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान, प्रयागराज, उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. शहाबुद्दीन नियाज मुहम्मद शेख, पुणे, महाराष्ट्र, संस्थान के सचिव डॉ. गोकुलेश्वर कुमार द्विवेदी, प्रयाग राज, उत्तरप्रदेश, नागरी लिपि परिषद, नई दिल्ली के महामंत्री डॉ. हरिसिंह पाल, डॉ. शंभू पवार, पत्रकार, अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड रिकॉर्ड राजस्थान, श्रीमती सुवर्णा जाधव, मुंबई, प्रा. मधु भंभानी, नागपुर, श्री कान्हा कौशिक, डॉ. आशीष नायक, धमतरी, डॉ भरत शेणकर, महाराष्ट्र, महाविद्यालय संस्था के डायरेक्टर डॉ.आशुतोष शुक्ला, भारती शुक्ला, रायपुर तथा ग्रेसियस कॉलेज आफ एज्युकेशन का प्राध्यापक वर्ग व अन्य महानुभावों ने उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।
समाचार 6151671479260240311
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list