इंटरनेशनल सिंधी समाज संघटन ने राज्यपाल का किया सत्कार
https://www.zeromilepress.com/2023/04/blog-post_39.html
नागपुर। इंटरनेशनल सिंधी समाज संघटन के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने आज नागपुर में राज भवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री रमेश जी बैस से विभिन्न विषयों पर चर्चा की और सिंधी समाज से जुड़ी समस्याओं का ज्ञापन भी सौंपा। इसके पूर्व राज्यपाल का शॉल श्रीफल और झूलेलाल भगवान के लाकेट की माला पहनाकर सत्कार किया, इस अवसर पर हिंगणघाट के नगराध्यक्ष प्रेम बसंतानी भी सम्मिलित थे।
मोटवानी ने बताया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल रायपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री रह चुके, वे रेलवे से यात्रियों को सुविधाओं से जुड़ी चर्चा में पूरी तरह दिलचस्पी लेते है।
मोटवानी ने बताया कि वे करीब 25 साल से जेडआरयूसीसी (दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे) से जुड़े है और रायपुर बिलासपुर के प्रतिनिधियों के साथ काम कर चुके है, साथ में सेंट्रल रेलवे के जेडआरयूसीसी सदसय ब्रजमोहन शुक्ला और एसईसीके जेडआरयूसीसी सदस्य विजय ढवले ने भी रेलवे से जुड़ी बातों पर विस्तृत चर्चा की।
शुक्ला जी ने उन्हें गड़करीजी के प्रोजेक्ट नागपुर से रायपुर को जोड़ने हेतु मेट्रो विस्तार हेतु जानकारी दी। विजय ढवले ने अपने छत्तीसगढ़ और एमपी में एनजीओ द्वारा किए गए बेहतरीन कार्यों और राष्ट्र पति पुरस्कार की जानकारी दी।
मोटवानी ने राज्यपाल महोदय को महाराष्ट्र सिंधी साहित्य अकादमी के कार्यों की जानकारी और इंटरनेशनल सिंधी समाज संघठन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि संगठन मात्र एक रुपए में लाइफ मेंबर सदस्य बना रहा है।
इस वर्ष 1 लाख सदस्य पूरे विश्व से बनाए जायेंगे, सिंधी समाज की निस्वार्थ सेवा बिना किसी से पैसे लेकर कार्य करना संगठन का प्रमुख उद्देश्य है, मोटवानी ने बताया आधे घंटे तक सोहद्रपूर्ण वातावरण में चर्चा हुई। राज्यपाल महोदय ने पूरा सहयोग का आश्वासन दिया।