मेरी माँ...
https://www.zeromilepress.com/2023/04/blog-post_32.html
मेरी माँ सबसे न्यारी है
जब मैं माँ की गोद में आई
सब लोगो ने दी बधाई
घर आंगन में खुशिया छाई
जब माँ शब्द बोलना सीखा
मुझे देख खुश होती माँ
मुझको गले लगाती माँ
ऐसी है मेरी प्यारी माँ
हाथ पकड़कर चलना सिखाया
मुझको जीवन जीना सिखाया
मेरी प्रथम गुरु है माँ
जग में सबसे न्यारी है माँ
पड़ना लिखना मुझे सिखाया
सर्व गुण संपन्न बनाया
अच्छे बुरे का ज्ञान कराया
आत्म निर्भर बनना सिखाया
धीरे धीरे हुई सयानी
फिर भी करती थी मनमानी
माँ ने बोला यह सब छोड़
ले जीवन में एक मोड़
मेरी बिटिया हुई सयानी
छोड़ दे तू अपनी मनमानी
जीवन में कुछ करना है
सत्य की राह पर चलना है
तभी बनेगी मेरी बेटी महान
जग में होगा तेरा नाम
मुझसे बोली वचन मुझे दे
ज्ञान की ज्योति जलायेगी
खुद पढ़ लिख कर दुसरो को पढ़ाएगी
मैंने दिए वचन को निभाया
शिक्षिका बनकर कर्तव्य निभाया
मेरी यही था उनसे कहना
जो कहा है वही करुँगी
अध्यापिका बनकर नाम रोशन करुँगी
बनकर मैं आदर्श अध्यापिका
शिक्षित कर दू सारा जग
पुरे विश्व में नाम होगा माँ
तुम्हारा यही होगा मेरा जीवन उद्देश्य
जब-जब मैं याद करू
वो हमेशा मेरे साथ है
उनके बताये रास्ते एवं संस्कारो पर चलकर
घर में छाई खुशी अपार है
क्योकि मेरी माँ सबसे प्यारी है
मेरी माँ सबसे न्यारी है
- रेखा चतुर्वेदी
मसूरी (उत्तराखंड)