बीमारी आती नहीं, हम बुलाते हैं : सतीजा
https://www.zeromilepress.com/2023/04/blog-post_26.html
नागपुर। हम मानते हैं कि स्वास्थ्य हमारा अधिकार है लेकिन अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते। सही अर्थों में अपने और परिवार के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी हमारी है। जाहिर है बीमारी आती नहीं हम बुलाते हैं। इस आशय के विचार कलामंच के संस्थापक समाजसेवी नरेंद्र सतीजा ने व्यक्त किए।
वे विश्व स्वास्थ्य दिवस पर वे अखिल भारतीय विश्वकर्मामय विकास मंडल के तत्वावधान में नंदनवन स्थित सभागृह में आयोजित निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करते हुए संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बेतरतीब जीवनशैली और खानपान की गलत आदतों के कारण बीमारियां बढ़ रही हैं। अपनी लापरवाही का खामियाजा हमें ही भुगतना पडता है।
इससे पूर्व शिविर के प्रमुख मार्गदर्शक डॉ आशीष मोदी ने दंत चिकित्सा के संदर्भ में समुचित मार्गदर्शन किया। साथ ही मोदी डेंटल क्लीनिक की सेवाओं की समुचित जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी रमेश उदापुरकर व अध्यक्ष विष्णुपंत मोरेकर उपस्थित थे।
कार्यक्रम में शिविर के संयोजक विजय लुढेकर हर्षल मलमकर को सम्मानित किया गया। शिविर में अशोकराव पातुरकर, पांडुरंग येलकर, मधुकर खंडालकर, डा दिनेश तन्ना, डा पूजा शुक्ला, डा मयूर जैन, सेजल राघोर्ते, निकिता तलेवाले आदि का विशेष सहयोग रहा।