Loading...

बेजुबान परिंदों के लिए निःशुल्क जलपात्रों का वितरण



सिंधी युवा संगठन का उपक्रम

नागपुर। जरीपटका क्षेत्र के सब्जी बाजार चौक पर सिंधी युवा संगठन के संयोजन में बेजुबान परिंदों पक्षियों के लिए मिट्टी के जलपात्रों का निशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रस्तावना रखते हुए संगठन के अध्यक्ष अशोक आहुजा ने बताया कि पिछले 18 वर्षों से बेजुबान पक्षियों के लिए मिट्टी के जल पात्रों का निशुल्क वितरण का उपक्रम चलाया जा रहा है। 

इस वर्ष कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संत मधुसूदन बापू, महाराष्ट्र राज्य के पूर्व मंत्री विधायक डॉ नितिन राऊत, राधा कृष्ण मंदिर के संत दामोदर दास, जरीपटका पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक गोरख कुंभार, स्थाई समिति के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र कुकरेजा, नाग विदर्भ सेंट्रल सिंधी पंचायत के अध्यक्ष सुरेश जग्यासी, पुर्व नगर सेविका प्रमिला मथरानी, मनपा सह आयुक्त महेश धामेचा, भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष घनश्याम दास कुकरेजा, मेडिकल काउंसिल के उपाध्यक्ष डॉ. विंकी रुघवानी, समाज सेवी पजूंभाई तोतवानी, जरीपटका दुकानदार संघ के अध्यक्ष ठाकुर जेठवानी, दुकानदार संघ के महासचिव दौलत कुंगवानी, ठाकुर जग्यासी, डॉ गुरूमुख दास ममतानी, डॉ परमानंद लहरवानी, 

अखिल भारतीय सिंधी समाज के अध्यक्ष गोवर्धन कोडवानी एवं पूरी टीम, डी. पी. ग्रुप के महेश मेघानी, मुरली कुंगवानी, ज्येष्ठ मित्र मंडल के अध्यक्ष अर्जुनदास आहूजा, मनोहरलाल आहूजा, पी. टी दारा,  पूज्य समाधा आश्रम के दर्शनलाल, विरेन्द्र आहूजा, संजय धनराजानी, किशन आसुदानी, अशोक किशनानी,  राजू सावलानी उपस्थित थे। 

अतिथियों ने इष्टदेव झूलेलाल जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। मंच पर उपस्थित मधुसूदन बापू ने आशीर्वाद स्वरुप वचन फरमाते हुए बताया कि यह कार्य ईश्वरीय कार्य है, इसमें हमें परमात्मा से किस न किसी रूप में वापस पुण्य अवश्य मिलता है। 

पूर्व मंत्री डॉ नितिन राऊत ने संबोधन में बताया कि तेज गर्म तेज धूप में पक्षियों को सभी जगह पानी उपलब्ध नहीं हो पाता इसलिए मिट्टी के जलपत्रों में पानी भर कर रखने से बेजुबान पक्षियों का जीवन बचाने का कार्य इस संगठन माध्यम से किया जा रहा है, वह सराहनीय है। 

जलपात्र वितरण कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों व संगठन के सभी पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि इस तेज धूप व चिलचिलाती गर्मी में हम स्वयं  मिट्टी के जल पात्रों में पानी भरकर अपने- अपने घरों के आंगन छत बालकनी दीवार पर रखकर रोजाना स्वच्छ पानी भरकर रखेंगे और बेजुबान प्राणियों के प्राणों की रक्षा करेंगे।  साथ ही अन्य मित्र परिवार को इस कार्य के लिए प्रेरित करेंगे।  प्रमुख अतिथियों व सिंधी संगठन के सदस्यों के हस्ते मिट्टी के 600 जल पात्रों का निशुल्क वितरण किया गया। 

साथ हुए प्रमुख अतिथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में सिंधी युवा संगठन के अध्यक्ष अशोक आहुजा, कार्याध्यक्ष प्रताप हिरानी, उपाध्यक्ष किशन बालानी, दयाल चंदवानी, पवन कुकरेजा, महासचिव श्याम जेसवानी, श्रीचंद चावला, 

सतीश मीरानी, भरत इसरानी, प्रकाश मध्यांनी, विकी गंगवानी, राजकुमार इसरानी, चंद्रभान सेतिया, सुंदर लाल तारवानी, निर्मल खुशीरामानी, श्रीमती हेमा चेलानी, लक्ष्मणदास चंदवानी, हरीश ठकवानी, वासुदेव शर्मा, शंकर गुलानी, जगदीश खुशालानी, देविदास संगतानी, प्रीतम भोजवानी ने अथक प्रयास किया। कार्यक्रम का संचालन अशोक आहुजा व आभार प्रदर्शन प्रताप हिरानी किया।

समाचार 3385660749296394392
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list