सिंधु दर्शन उत्सव के लिए सबसिडी करे प्रदान : मोटवानी
https://www.zeromilepress.com/2023/04/blog-post_186.html
नागपुर। इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने देवगिरी में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सानुरोध आग्रह किया कि जिस तरह मध्य प्रदेश की सरकार सिंधु दर्शन उत्सव में जाने वाले यात्रियों को प्रति 25 हजार और छत्तीसगढ़ सरकार 15 हजार रुपए का अनुदान दे रही है उसी तरह महाराष्ट्र में भी 25 हजार प्रति यात्री अनुदान देने से समाज को बेहद लाभ होंगा।
यह यात्रा इस वर्ष 18 जून से शुरू होकर 30 जून तक देश के अलग अलग क्षेत्रों से हवाई और सड़क मार्ग से शुरू होती है जिसमे लाखों यात्री देश विदेश से मनाली लेह लद्दाख और कुरक्षेत्र जातें है, समाज में सिंधु दर्शन उत्सव में जाना एक पवित्र यात्रा मानी जाती है, जिसे हर कोई वहां जाना चाहता है,
अगर सरकार इसके अनुदान देंगी तो हजारों इस तीर्थ यात्रा में जाने वाले समाज के यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा, जो कि पुण्य का काम है। मोटवानी ने देवेंद्रजी से महाराष्ट्र में यात्रा हेतु अनुदान राशि की घोषणा का आग्रह किया, जिसे उपमुख्यमंत्री ने इस पर जरूर विचार करने का आश्वासन दिया।
मोटवानी ने उनका शाल पहिनाकर सत्कार किया। प्रतिनिधि मंडल में आई एस एस एस के चीफ एडवाइजर दादा विजय केवलरमानी, महाराष्ट्र उपाध्यक्ष कैलाश केवलरमानी,नागपुर के अध्यक्ष मनोहरलाल आहूजा, महासचिव लखी थावानी सम्मिलित थे।