कार्यालय प्रधान महालेखाकार की पत्रिका 'किरण' का हुआ विमोचन
इस अवसर पर अपना विचार व्यक्त करते हुए प्रधान महालेखाकार प्रवीर कुमार, ने 'किरण' पत्रिका के मुख पृष्ठ तथा कार्यालयीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लिखे गए लेख, कविताएं, संस्मरण आदि की भरपूर सराहना की और कहा कि पिछले वर्ष किरण को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (का-2) द्वारा प्रथम पुरस्कार मिला मुझे विश्वास है कि इस वर्ष भी किरण पत्रिका अंक 40 को अपने बेहतर स्वरूप एवं रचनाओ के कारण अंक 39 की भांति पुरस्कार प्राप्त होगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ उप महालेखाकार श्री दिनेश माटे, वरिष्ठ उप महालेखाकार एवं राजभाषा अधिकारी श्री अक्षय खंडारे, कल्याण अधिकारी श्री काल्टन पिन्हेरों उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सुमन मिश्रा तथा आभार प्रदर्शन मंजुश्री नायडू ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रेक्रेशन क्लब के अध्यक्ष श्री सुभाष तलनिकर, सचिव श्री राम अंदानी, श्रीमती वंदना तायडे, निलेश मत्ते, सहायक लेखा अधिकारी श्री शेखर काणे सहित प्रशासन-1 अनुभाग के कर्मचारी, प्रभारी हिंदी अधिकारी प्रशांत कपाले, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक विष्पांत उ. रामटेके एवं कनिष्ठ हिंदी अनुवादक अनिल सिंह ने अथक परिश्रम किए।