Loading...

अंतरंग में 'कैंसर से डरे नहीं, उसे हराए' विषय पर कार्यशाला



नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपक्रम अंतरंग महिला चेतना मंच के मासिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में 'कैंसर से डरे नहीं, उसे हराए' विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. 

कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन तथा मीरा जोगलेकर द्वारा गाई सरस्वती वंदना से की गई. कार्यक्रम का शानदार संचालन अंतरंग संयोजिका शगुफ्ता क़ाज़ी ने किया. सप्तरंग संयोजिका डॉ. स्वर्णिमा सिन्हा मंच पर उपस्थित थी.आभार नीलम शुक्ला ने किया.

मुख्य अतिथि कैंसर काउंसलर सुनीता दुबे ने कैंसर जैसी भयावह बीमारी से डरने की बजाय उसे हराने की सलाह दी. उन्होंने ब्रेस्ट तथा सर्वाइकल कैंसर जो अब महिलाओं में ज़्यादातर होता है पर अपने वक्तव्य में सखियों से निवेदन किया कि वह बिना डरे बिना झिझके  हर महीने स्वयं अपनी जाँच करें. उन्होंने जाँच का तरीक़ा भी सिखाया. 

चालीस पार महिलाओं को उन्होंने प्रति वर्ष दवाखाना या कैंप में जाकर मेमोग्राफ़ी आदि जांच कराने की सलाह दी, जिससे अगर कैंसर है तो पहली स्टेज में पता लग जाए तथा निदान आसान हो जाए. उन्होंने विभिन्न प्रकार के कैंसर होने पर भी डरने, घबराने या अवसाद में जाने की बजाय निडरता से डॉक्टर की सलाह लेकर इलाज कराने की सलाह दी. 

इलाज से होने वाले साइड इफ़ेक्ट कुछ महीनों में ख़त्म हो जाते हैं, सो घबराने की आवश्यकता नही. कैंसर वरीयर प्रिया सिन्हा ने अपना अनुभव साझा कर कैंसर के इलाज के कुछ टिप्स दिए और खान-पान एवं नियमित रूप से व्यायाम, योगा आदि करने का अनुरोध किया. अन्य सखियों ने कैंसर पर अपने अनुभव साझा किए. 

कार्यक्रम के दूसरे चरण में गायन व नृत्य प्रस्तुति अंतर्गत आरती पाटिल, सुषमा भांगे, संतोष बुद्धराजा, नंदिता सुदामाला, अमिता शाह ने गीत गाए. भारती रावल ने नृत्य प्रस्तुति दी.

रेशम मदान, किरण हटवार, रश्मि मिश्रा, प्रतिभा भोले, जानवी गांधी ने मंच पर कव्वाली की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में अपराजिता राजोरिया, नीलिमा बावणे, माधुरी राहउलकर, चंदा कुलसांगे, माधुरी मिश्रा मधु, सरोज गर्ग, ऋतु आसई, रत्ना जायसवाल, चंद्रकला भारतीय उपस्थित थीं. शानदार कार्यक्रम की बधाई सभी सखियों ने दी.
समाचार 7061836344421255030
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list