दादा संगतराम आर्य की 96 वीं जयंती पर 328 लोगों ने किया रक्तदान
https://www.zeromilepress.com/2023/04/96-328.html
नागपुर। दादा संगतराम चैरिटेबल ट्रस्ट तथा नाशिकराव तिरपुड़े ब्लड सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में श्रद्धेय दादा संगतरामजी आर्य की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 9 अप्रैल को दयानंद आर्य कन्या विद्यालय कनिष्ठ एवं वरिष्ठ महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया। दादा संगतरामजी एक पुण्यात्मा थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन समाज कार्य में लगाया तथा स्त्री शिक्षा एवं समाज के उत्थान के लिए जीवन भर कार्यरत रहे। उनके कार्य को आगे बढ़ाते हुए और उनके पद चिन्हों पर चलते हुए उनके सुपुत्र वेदप्रकाश आर्य ने उनके जयंती निमित्त 'रक्तदान जीवनदान' इस महान सामाजिक कार्य के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में अनिल देशमुख, पूर्व गृहमंत्री तथा प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ. नितिनजी राऊत, पूर्व ऊर्जा मंत्री, सलिल देशमुख जिल्हा परिषद सदस्य ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन कर दादा संगतरामजी आर्य के बारे में तथा वेद प्रकाश आर्यजी द्वारा किए गए अथक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर के माध्यम से लोगों में मानवता के प्रति तथा अनेक बीमारियों से जूझ रहे लोगों को रक्त देकर उनकी जान बचाने का महान कार्य रक्तदाता कर रहे हैं। इस शिविर में 328 रक्त दाताओं ने रक्त देकर मानवता के प्रति अपना कर्तव्य निभाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संचालक मंडल संजय एच. हेमराजानी, जगदीश खुशलानी, अभिषेक आर्य, हरीश तेवानी, मनीष गेहानी,योगेश भागचंदानी,जीतू आडवाणी, मोहित आर्य, मेधावी आर्य, दीपेश बजाज, नरेंद्र रामरखियानी, दिलीप आडवाणी, जीतू आडवाणी, श्रद्धा नायडू,गीता हरवानी,संगीता हरीरामानी,राजीव ज्ञानचंदानी, प्रकाश भोयर, हरीश हेमराजानी, दयाल चांदवानी, डॉ परमानंद लहरवानी, जीतू केवलरामानी, किशन बालानी, तरुण रामदासानी, सुरेश सचदेव, किशन बालानी, रूपचंद मोटवानी, जानी बजाज, मनोहर सहजरामानी, और दयानंद आर्य कन्या विद्यालय, कनिष्ठ और महाविद्यालय,प्रायमरी शाला, डी ए वी हाई स्कूल ने प्रयास किए। वेदप्रकाश आर्य ने सभी उपस्थित संचालक मंडल, रक्तदान शिविर में अपना प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहभाग देने वाले तथा सभी रक्तदाताओं का हृदय से धन्यवाद दिया।